देखें वीडियो: 'पाकिस्तान जिंदाबाद.....', बिहार के आरा में लगे देश विरोधी नारे, 5 लोग गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: December 24, 2022 11:42 AM2022-12-24T11:42:49+5:302022-12-24T12:03:52+5:30

इस घटना का वीडियो जब वायरल होने लगा तो पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

anti-national slogans Pakistan Zindabad raised in Bihar Arrah Watch video 5 people arrested | देखें वीडियो: 'पाकिस्तान जिंदाबाद.....', बिहार के आरा में लगे देश विरोधी नारे, 5 लोग गिरफ्तार

फोटो सोर्स: Twitter @Asheesh17604450

Highlightsबिहार के आरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की खबर सामने आई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ युवकों को देश विरोधी नारे लगाते हुए देखे गए है।

पटना:बिहार के भोजपुर में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का एक वीडियो सामने आया है। जारी वीडियो में कुछ लड़कों को देश विरोधी नारे लगाते हुए देखा गया है। 

ऐसे में जब यह वीडियो वायरल हुआ तो इस पर कार्रवाई हुई है और मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दावा है कि मैच जीतने के बाद जुलूस निकाली गई थी और फिर बीच सड़क पर ये नारे लगाए गए थे। 

क्या दिखा वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ युवक हाथ में ट्राफी लिए हुए है और शोर-गुल मनाते हुए सड़क पर चल रहे है। वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि कुछ छात्र कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। ऐसे में इनके द्वारा यह नारे कई बार लगाए गए है। 

इस छोटे से वीडियो क्लिप में यह साफ नहीं हुआ है कि पहले किसने और बाद में और कौन-कौन से युवकों ने यह देश विरोधी नारा लगाया है। हालांकि दावा यह किया जा रहा है कि इन लड़कों ने यह नारा लगाया है। ऐसे में इन लड़कों के बीच एक युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला

वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना बुधवार को भोजपुर जिले के चांदी गांव में घटी है। दावे के अनुसार, गांव में बैडमिंटन के टूर्नामेंट का आयोजन था जिसका फाइनल कोईलवर और चांदी के बीच हुआ था। इस मैच में चांदी की जीत हुई थी जिसके बाद उन्हें ट्राफी दिया गया था जिसे लेकर एक जुलूस निकला था। 

दावा है कि इस जुलूस में देश विरोधी नारे लगाए गए है और इसका वीडियो वायरल होने पर इस पर कार्रवाई हुई है। वीडियो सामने आने के बाद भोजपुर के एसपी संजय सिंह ने युवकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था जिसके तहत यह कार्रवाई हुई है। कथित नारे देने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 

Web Title: anti-national slogans Pakistan Zindabad raised in Bihar Arrah Watch video 5 people arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे