एएमयू प्रोफेसर पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, निलम्बित, जानिए क्या है पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 6, 2022 03:46 PM2022-04-06T15:46:30+5:302022-04-06T17:50:32+5:30

मेडिसिन फैकल्टी के डॉ जितेंद्र कुमार को 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। एएमयू ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बिना शर्त माफी भी मांगी है।

AMU professor Jitendra Kumar hurting religious sentiments rape gets show cause notice over ‘mythical references’ aligarh muslim university | एएमयू प्रोफेसर पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, निलम्बित, जानिए क्या है पूरा मामला

सहायक प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा बलात्कार के पौराणिक संदर्भ पर एक स्लाइड की सामग्री की कड़ी निंदा की।

Highlightsविश्वविद्यालय द्वारा दो सदस्यीय जांच समिति भी गठित की गई है।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जीरो टॉलरेंस की नीति है।

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार को कथित तौर पर "धार्मिक भावनाओं को आहत" करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कुमार ने 5 अप्रैल को सेक्सुअल ऑफेंस पर पढ़ा रहे थे। उन्होंने रेप के "पौराणिक संदर्भ" पर एक स्लाइड शो पेश किया था।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) प्रशासन ने विश्वविद्यालय से संबद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एक सहायक प्रोफेसर को हिन्दू पौराणिक कथाओं में 'बलात्कार' से सम्बन्धित उदाहरण देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बुधवार को निलम्बित कर दिया। साथ में मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति भी गठित की है।

आरोपी प्रोफेसर ने बुधवार को कुलपति को पत्र लिखकर बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बुधवार को बताया कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों कक्षा में अपने एक व्याख्यान के दौरान भारतीय पौराणिक कथाओं में बलात्कार से संबंधित संदर्भों के बारे में कुछ विशिष्ट टिप्पणियां की थी जिससे हिंदू विद्यार्थियों की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत हुई थी।

उन्होंने बताया कि मीडिया के जरिए यह मामला उठाए जाने पर कुमार को 'कारण बताओ नोटिस' जारी करके 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है। हालांकि मामले की गम्भीरता और शुरुआती जांच में आरोप सही पाये जाने के कारण बुधवार को उन्हें निलम्बित भी कर दिया गया। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है।

इस बीच, आरोपी सहायक प्रोफेसर कुमार ने कुलपति को लिखे पत्र में बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नहीं थी और वह सिर्फ यह दिखाना चाहते थे कि बलात्कार लंबे समय से “हमारे समाज का हिस्सा रहा है।” उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है और भविष्य में दोबारा ऐसा कभी नहीं होगा।

Web Title: AMU professor Jitendra Kumar hurting religious sentiments rape gets show cause notice over ‘mythical references’ aligarh muslim university

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे