अमेरिका से लौटे दंपति की नेपाली नौकर ने की हत्या, चुराए थे पांच करोड़ के गहने

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 8, 2022 09:55 PM2022-05-08T21:55:59+5:302022-05-08T21:58:08+5:30

भारतीय मूल के श्रीकांत और उनकी पत्नी अनुराधा हाल ही में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई वापस आए थे।

American nri indian couple murdered Chennai by nepali servant jewelry worth 5 crore got stolen | अमेरिका से लौटे दंपति की नेपाली नौकर ने की हत्या, चुराए थे पांच करोड़ के गहने

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsतमिलनाडु के चेन्नई में दो एनआरआई बुजूर्गों की नौकरी ने की हत्या.पुलिस के अनुसार नेपाली मूल का नौकर कृष्णा हत्या करके फरार हो गया।पुलिस के अनुसार नौकर पाँच करोड़ के गहने भी चुरा ले गया।

 चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक दंपति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमेरिका से हाल ही में लौटे 60 साल के श्रीकांत और उनकी 55 साल की पत्नी अनुराधा की उनके ही नौकर ने बर्बर तरीके से हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद नेपाल के रहनेवाले नौकर कृष्णा  अपने मालिक के घर से पांच करोड़ की कीमत के गहने चुराकर भाग रहा था।

 मामला तब सामने आया जब दंपति की अमेरिका में रहने वाली बेटी ने अपने माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश की। जब उनसे संपर्क नहीं हो सका तो उसने चेन्नई में रहने वाले दूसरे रिश्तेदारों से संपर्ककिया जिसके बाद पता चला कि श्रीकांथ और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है।

पुलिस ने नौकर के पास से जेवरात बरामद किए। जांच के बाद सामने आया है कि श्रीकांथ पेशे से चार्टर एकउंटेंट थे।

 पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कृष्णा ने अपने मालिक दंपति की हत्या करने के बाद उनकी लाश को शहर के बाद ठिकाने लगा चुका  था। 

नौकर उस वक्त पकड़ा गया जब नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। नौकर के साथ आंध्रप्रदेश का रहने वाला एक सहयोगी रवि भी पकड़ा गया है।

पुलिस के मुताबिक कृष्णा पेशे से ड्राइवर था। कृष्णा और रवि को पुलिस ने आंध्रप्रदेश के ओंगोल इलाके से गिरफ्तार किया था। 

 चेन्नई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डॉ कन्नन ने मीडिया को बताया कि आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस के पास तगड़े सबूत हैं। कन्नन ने कहा कि “हमने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सुरक्षित कर ली है। आरोपियों को सज़ा दिलवाने के लिए खिलाफ़ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं।”

 

Web Title: American nri indian couple murdered Chennai by nepali servant jewelry worth 5 crore got stolen

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे