NTA: ईपीएफओ परीक्षा देने आए 3 नकली परीक्षार्थियों का एआई टूल ने किया पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: August 19, 2023 04:32 PM2023-08-19T16:32:39+5:302023-08-19T16:39:56+5:30

एनटीए की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते हुए नोएडा, कोलकाता और रुड़की से तीन परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है।

AI tool exposed 3 fake candidates who appeared for nta EPFO ​​exam police arrested | NTA: ईपीएफओ परीक्षा देने आए 3 नकली परीक्षार्थियों का एआई टूल ने किया पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsएनटीए की परीक्षा में शामिल होने आए तीन परीक्षार्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पर फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने का आरोप लगा है। एनटीए ने एक एआई टूल की मदद से इनको गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की एक परीक्षा में तीन लोगों को फ्रॉड करते हुए पाया गया है। परीक्षा के दौरान तीन ऐसे परीक्षार्थियों की पहचान की गई है जो दूसरे के नाम पर परीक्षा में बैठने आए थे और धांधली के साथ एक्जाम देना चाहते थे। 

ऐसे में एक एआई टूल की मदद से एनटीए ने परीक्षार्थियों को पकड़ लिया है और इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस बार की परीक्षा में किसी तरह के धांधली को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए गए थे। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा ईपीएफओ सामाजिक सुरक्षा सहायक की परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस परीक्षा में नोएडा, कोलकाता और रुड़की से तीन ऐसे परीक्षार्थी शामिल हुए थे जो असर परीक्षार्थी के जगह पर वे परीक्षा देने आए थे। ऐसे में एनटीए द्वारा लगाए गए एआई टूल के कारण इनकी पहचान हो गई थी और और ये पकड़े गए है।

इस बात की पुष्टि के लिए कि ये नकली परीक्षार्थी है, एआई टूल द्वारा इन्हें पकड़े जाने के बाद इनकी पहचान इनके आधार कार्ड द्वारा की गई और पता चला कि ये वो परीक्षार्थी नहीं है जिन्होंने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। 

पुलिस के हवाले किए गए नकली परीक्षार्थी

ऐसे में जब उनके आधार कार्ड से परीक्षार्थियों की पहचान हो गई और इस बात का खुलासा हो गया कि ये नकली परीक्षार्थी है तो इसके बाद उन लोगों ने अपनी गलती मानी थी। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था। 

घटना के सामने आने के बाद एनटीए ने एक बयान जारी कर कहा कि इन घटना में से एक घटना नोएडा के सेक्टर 62 का है। एनटीए ने जिस एआई टूल का इस्तेमाल किया था उसका नाम आईफेस है जो  परीक्षार्थियों के चेहरे की पहचान करती है। 
 

Web Title: AI tool exposed 3 fake candidates who appeared for nta EPFO ​​exam police arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे