अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत, अंधेरा होने के कारण शव नजर नहीं आया और पूरी रात रौंदते रहे वाहन, सड़क से खुरचकर पॉलिथिन बैग में भरना पड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2023 08:43 PM2023-01-02T20:43:19+5:302023-01-02T20:45:04+5:30

आगराः शिनाख्त मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मुरैना क्षेत्र युवक गौरव चरन नरवारिया के रूप में हुई है। सिकंदरा थाने के निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है।

Agra Youth died after being hit unknown vehicle nobody could see dead body due darkness and vehicles kept trampling all night | अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत, अंधेरा होने के कारण शव नजर नहीं आया और पूरी रात रौंदते रहे वाहन, सड़क से खुरचकर पॉलिथिन बैग में भरना पड़ा

क्षत-विक्षत अवस्था में बिखरे शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Highlightsक्षत-विक्षत अवस्था में बिखरे शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सड़क से खुरचकर पॉलिथिन बैग में भरना पड़ा। शव के पास एक जैकेट पड़ी हुई थी।

आगराः आगरा में नये साल के पहले दिन राजमार्ग पर कीठम के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई और अंधेरा होने के कारण उसका शव किसी को नजर नहीं आया और पूरी रात वाहन उसे रौंदते रहे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह सड़क़ पर क्षत-विक्षत अवस्था में बिखरे शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया, रात भर वाहनों से रौंदे जाने के कारण शव की स्थिति ऐसी थी कि उसे सड़क से खुरचकर पॉलिथिन बैग में भरना पड़ा। उन्होंने बताया कि शव के पास एक जैकेट पड़ी हुई थी।

जिसकी तलाशी लेने पर उसकी शिनाख्त मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मुरैना क्षेत्र युवक गौरव चरन नरवारिया के रूप में हुई है। सिकंदरा थाने के निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि शव को जितना हिस्सा मिल सका है, उसे बटोर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आगरा में इनर रिंग रोड के पास अधजला शव मिला

उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में इनर रिंग रोड के पास नाले में एक अधजला शव मिला है। यह जानकारी पुलिस ने दी। थाना ताजगंज निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

उन्होंने कहा कि पुलिस का मानना है कि किसी युवक की हत्या की गयी है और उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया है। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी ली गई लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इनर रिंग रोड के पास सडक़ किनारे नाले में रविवार सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों को एक अधजला शव दिखा और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Web Title: Agra Youth died after being hit unknown vehicle nobody could see dead body due darkness and vehicles kept trampling all night

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे