एंटीलिया मामले के बाद मनसुख हीरेन की मौत की जांच भी NIA के हाथों में गई, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश

By विनीत कुमार | Published: March 20, 2021 03:26 PM2021-03-20T15:26:34+5:302021-03-20T21:09:55+5:30

मनसुख हीरेन की मौत के केस की जांच अब एनआईए करेगी। एंटीलिया केस में पहले ही एनआईए सचिन वाझे को गिरफ्तार कर चुकी है। ये बात भी सामने आई है कि वाझे और मनसुख हीरेन एक-दूसरे को पहले से जानते थे।

After Antilia case Mansukh Hiren death case taken over by NIA says sources Formal order issued | एंटीलिया मामले के बाद मनसुख हीरेन की मौत की जांच भी NIA के हाथों में गई, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश

मनसुख हीरेन की मौत की जांच एनआईए करेगी (फाइल फोटो)

Highlightsमनसुखी हीरेन की मौत की जांच एनआईए करेगी, इससे पहले महाराष्ट्र एटीएस कर रही थी इसकी जांचएंटीलिया मामले में एनआईए पहले ही सचिन वाझे को गिरफ्तार कर चुकी हैमनसुख हीरन और सचिन वाझे एक-दूसरे को पहले से जानते थे, ये बात भी जांच में सामने आई है

मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों वाली गाड़ी मिलने के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे के बीच एनआईए ने अब मनसुख हीरेन की मौत का केस भी अपने हाथ में ले लिया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में औपचारिक आदेश राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जारी कर दिया गया है। इससे पहले मनसुख हीरेन की संदिग्ध मौत के मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही थी।

दरअसल, एंटीलिया मामला और मनसुखी हीरेन की मौत के तार एक-दूसरे जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले स्कॉर्पियो गाड़ी के मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के ही एक अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया है। सचिन वाझे 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में हैं।

वहीं, संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी मनसुख हीरेन की होने की बात पहले ही सामने आ चुकी है। ये बात भी सामने आई है कि वाझे और मनसुख हीरन एक-दूसरे को पहले से जानते थे। एनआईए फिलहाल मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन छड़ों से भरी गाड़ी रखने के मकसद के बारे में पता करने में जुटी है।

एनआईए ने शनिवार को ये जानकारी दी कि सचिन वाझे को मुकेश अंबानी के घर के पास उस जगह पर भी ले जाया गया, जहां विस्फोटकों से भरी गाड़ी पिछले महीने मिली थी। एनआईए ने मामले की जांच के लिए घटना का नाट्य रूपांतरण किया।

वाझे को शुक्रवार रात ले जाया गया था और उससे सफेद कुर्ता पहनकर कुछ देर वहां टहलने को कहा गया। अधिकारियों ने पहले बताया था कि एनआईए को शक है कि घटनास्थल कार्माइकल रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में सफेद कुर्ता पहने जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है, वह वाझे है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

Web Title: After Antilia case Mansukh Hiren death case taken over by NIA says sources Formal order issued

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे