आलिया भट्ट, रश्मिका के बाद मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट भी डीपफेक का शिकार हुईं, आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2024 10:05 AM2024-01-27T10:05:05+5:302024-01-27T10:06:43+5:30

मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट भी डीपफेक का शिकार हुईं हैं , उनकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्जनिक हुई हैं। सोशल मीडिया पर इस सप्ताह गायिका स्विफ्ट की आपत्तिजनक फर्जी तस्वीरें सामने आईं।

After Alia Bhatt Rashmika famous singer Taylor Swift became a victim of deepfake | आलिया भट्ट, रश्मिका के बाद मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट भी डीपफेक का शिकार हुईं, आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक

गायिका टेलर स्विफ्ट (फाइल फोटो)

Highlights गायिका टेलर स्विफ्ट भी डीपफेक का शिकार हुईंआपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक मामले ने एआई के बढ़ते दुरुपयोग के बारे में चिंता बढ़ा दी है

नई दिल्ली: भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट, रश्मिका मंधाना और काजोल के बाद अब मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट भी डीपफेक का शिकार हुईं हैं , उनकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्जनिक हुई हैं। इस मामले ने एआई  के बढ़ते दुरुपयोग के बारे में चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस सप्ताह गायिका स्विफ्ट की आपत्तिजनक फर्जी तस्वीरें सामने आईं। 

एआई का इस्तेमाल करते हुए किसी तस्वीर पर या वीडियो पर किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर लगाकर उसे इस तरह पेश करना कि वह असली लगे डीपफेक कहलाता है। इन तस्वीरों के सार्वजनिक होने के बाद स्विफ्ट के प्रशंसक एकजुट हुये और उन्होंने गायिका के समर्थन में ‘एक्स’ पर अभियान चलाया। कुछ ने कहा कि उन्होंने उन सोशल मीडिया खातों की शिकायत की है जो आपत्तिजनक तस्वीरें साझा कर रहे हैं। 

डीपफेक का पता लगाने वाले समूह ‘रिएलिटी डिफेंडर’ ने कहा कि उसे स्विफ्ट को चित्रित करने वाली कुछ अश्लील सामग्री विशेष रूप से ‘एक्स’ पर मिली हैं। कुछ तस्वीरें फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर भी पाई गई हैं। ‘रिएलिटी डिफेंडर’ के विकास प्रमुख मैसन एलन ने कहा, ‘कुछ तस्वीरें हटाई गई लेकिन उस वक्त तक ये लाखों उपयोगकर्ताओं तक पहुंच गईं थीं।’ 

स्विफ्ट की फर्जी तस्वीरों के बारे में पूछने के लिए जब ‘एक्स’ से संपर्क किया गया तो उसने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर बिना सहमति के आपत्तिजनक तस्वीरों को साझा करने से सख्ती से रोकती है। ‘एक्स’ ने कहा,  ‘हमारी टीम सभी तस्वीरों को हटाने का काम कर रही है साथ ही उन खातों पर कार्रवाई कर रही है जिनसे से तस्वीरें पोस्ट की गई थीं।’

बता दें कि इससे पहले कई भारतीय सितारे जिनमें रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, काजोल, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और नोरा फतेही शामिल थे, डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। डीपफेक मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं ये हालात काफी परेशान करने वाले हैं। डीपफेक एआई और मशीन लर्निंग के जरिए तैयार किए जाते हैं। इस तकनीक से किसी भी वीडियो या फोटो में किसी का चेहरा फिट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल अभी तक बहुत ही गलत तरीके से हो रहा है।

(इनपुट- भाषा)

Web Title: After Alia Bhatt Rashmika famous singer Taylor Swift became a victim of deepfake

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे