मध्य प्रदेशः मुरैना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 22, 2018 05:10 PM2018-06-22T17:10:12+5:302018-06-22T17:11:21+5:30

मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए दर्दनाक हादसे में कुल 15 लोगों की जान गई और छह लोग घायल हो गए।

Accident in MP Muraina, 15 died, 6 injured | मध्य प्रदेशः मुरैना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत

मध्य प्रदेशः मुरैना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत

भोपाल, 22 जून: मध्यप्रदेश के मुरैना में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की सवारी से भरी जीप से भिड़ंत हो गई। घटना में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में 12 लोग एक ही परिवार के हैं। ये सभी एक रिश्तेदार की शवयात्र में शामिल होने के लिए मुरैना जिले के घुरघान गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरैना में बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे चंबल घड़ियाल सेंचुरी से अवैध रेत भरकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सवारी से भरी जीप को टक्कर मार दी। घटना गंजरामपुर गांव के मोड़ की बताई जा रही है।जीप में सवार लोग ग्वालियर जिले के उटीला थाना क्षेत्र के बड़ेरा गांव के रहने वाले थे। ये सभी उनके रिश्तेदार की शव यात्र में शामिल होने घुरघान गांव जा रहे थे। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को मुरैना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि भिड़ंत इतनी भयावह थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ शव तो जीप में फंस गए, जिन्हें जीप काटकर निकालना पड़ा। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों से चर्चा की और उचित इलाज कराने की बात कही। घटना पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दु:ख व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेशः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस ने 9 छात्रों को कुचला, 6 की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान प्रेमा माहौर (50), वीना माहौर (30), पारो बाई (45), भूरी माहौर (50), गीता बाई माहौर (30), कुंतो बाई माहौर (70), रामबेटी माहौर (30), विजय सिंह माहौर (60), रणछोर माहौर (30), बल्लू माहौर (35), रामनिवास माहौर (25), राजबीर माहौर (25), अंतर सिंह माहौर (50), कैलाश माहौर (50) एवं उत्तम माहौर (56) के रूप में की गई है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर अवैध रेत परिवहन कर रहा था

पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर अवैध रेत परिवहन कर रहा था। पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। जीप में टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर किसी किसान का नहीं बल्कि रेत माफिया का है। यह घटना बिल्कुल वैसी ही है जैसे पुलिस से बचने के लिए कोई अपराधी फरार हो रहा हो और आसानी से भाग जाने के लिए भीड़ पर फायरिंग कर दे। इनके चालकों को यह आदेश दिए जाते हैं कि जो भी सामने आए उसे कुचल दें, लेकिन तेजी से अपनी मंजिल तक पहुंचें। मप्र में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। इसी सप्ताह होशंगाबाद में ऐसी ही घटना को लेकर काफी उग्र प्रदर्शन हुआ था।

Web Title: Accident in MP Muraina, 15 died, 6 injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे