एम्स के छात्रावास की 10वीं मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

By भाषा | Published: March 2, 2020 04:27 PM2020-03-02T16:27:24+5:302020-03-02T16:27:24+5:30

पुलिस ने बताया कि विपिन साहू को ट्रॉमा सेंटर लाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि वह एम्स के 18 नंबर छात्रावास की 10वीं मंजिल से कूद गए थे। उन्होंने बताया कि छात्रावास की प्रविष्टि पुस्तिका से पता चला कि सोमवार को वह दो बार छात्रावास आए थे।

A person commits suicide by jumping from 10th floor of AIIMS hostel | एम्स के छात्रावास की 10वीं मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि कानूनी जांच शुरू कर दी गई है। साहू कोई डॉक्टर नहीं था।

Highlightsवह सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर और दूसरी बार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर छात्रावास आए थे।पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जहां से वह कूदे उस स्थान से कुछ दवाइयां भी मिली हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक छात्रावास की 10वीं मंजिल से कूदकर 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि विपिन साहू को ट्रॉमा सेंटर लाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि वह एम्स के 18 नंबर छात्रावास की 10वीं मंजिल से कूद गए थे। उन्होंने बताया कि छात्रावास की प्रविष्टि पुस्तिका से पता चला कि सोमवार को वह दो बार छात्रावास आए थे।

उन्होंने बताया कि पहली बार वह सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर और दूसरी बार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर छात्रावास आए थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जहां से वह कूदे उस स्थान से कुछ दवाइयां भी मिली हैं। पुलिस ने बताया कि कानूनी जांच शुरू कर दी गई है। साहू कोई डॉक्टर नहीं था। मामले पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है। 

Web Title: A person commits suicide by jumping from 10th floor of AIIMS hostel

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे