तेलंगाना: परिवार के साथ मैकडॉनल्ड्स में बैठकर 8 साल का बच्चा खा रहा था स्नैक्स, वॉशरूम से आए चूहे ने लड़के को काटा और फिर....देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: March 11, 2023 11:26 AM2023-03-11T11:26:33+5:302023-03-11T11:49:19+5:30

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद बच्चे के पिता ने उसका इलाज करवाया है और फिर मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। ऐसे में घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इसे जबरदस्त रिएक्शन्स भी मिल रहा है।

8-year-old boy eating snacks while sitting at McDonald bitten by rat Kompally area Telangana watch video | तेलंगाना: परिवार के साथ मैकडॉनल्ड्स में बैठकर 8 साल का बच्चा खा रहा था स्नैक्स, वॉशरूम से आए चूहे ने लड़के को काटा और फिर....देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @SHenrixs

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चे को एक चूहा काटते हुए दिखाई दे रहा है। घटना के वक्त बच्चा तेलंगाना के मैकडॉनल्ड्स में स्नैक्स खा रहा था।

हैदराबाद:तेलंगाना के हैदराबाद में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में एक आठ साल के बच्चे को एक चूहे द्वारा काटने का एक मामला सामने आया है। जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि बच्चा अपने परिवार के साथ मैकडॉनल्ड्स में बैठा हुआ है तभी एक चूहा आता है और उसे काट लेता है। 

बताया जा रहा है कि यह घटना कोमपल्ली में एसपीजी होटल के मैकडॉनल्ड्स में हुई है। घटना के तुरन्त बाद बच्चे के पिता ने उसे अस्पताल ले गया था जहां उसका इलाज हुआ है। ऐसे में बच्चे के पिता द्वारा फास्टफूड मेजर के आउटलेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि बच्चा अपने परिवार के साथ मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में बैठा हुआ है। इतने में वॉशरूम से एक मोटा चूहा आता है और बच्चे के पैंट के सहारे उसके शरीर में घुस जाता है। दावा है कि चूहे ने बच्चे को काटा है और उसके काटने के दो निशान भी बच्चे के पैर पर मौजूद है। 

वीडियो में देखा गया है कि जैसे ही चूहा बच्चे के पैंट में घुसता है, उसका पिता बच्चे को बचाने के लिए खड़ा हो जाता है। ऐसे में बच्चे के पिता द्वारा चूहे को कथित तौर पर निकाला जाता है और उसे फेंद दिया जाता है। इस दौरान वहां मौजूद रेस्तरां के अन्य स्टाफ केवल खड़े होकर देखते ही रहते है। ऐसे में बच्चे का पिता ही केवल उसका बचाव करते हुए दिखाई दिया है। 

बच्चे के पिता ने दर्ज की शिकायत

बताया जा रहा है कि घटना के तुरन्त बाद उसके पिता ने बच्चे को अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज हुआ है। दावा है कि चूहे के काटने के दो निशान बच्चे के बाएं पैर पर पाए गए है, ऐसे में बच्चे को टिटनेस और एंटी-रेबीज की खुराक दिलवाई गई है। वहीं इस घटना के बाद बच्चे के पिता ने मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। 

जानकारी के अनुसार, बच्चे का पिता एक सेना अधिकारी है और उन्होंने घटना के एक दिन बादी यानी 10 मार्च को इसकी शिकायत करवाई है। 
 

Web Title: 8-year-old boy eating snacks while sitting at McDonald bitten by rat Kompally area Telangana watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे