UP Ki Taja Khabar: विकास दुबे के बाद यूपी के एक और हिस्ट्रीशीटर पन्ना यादव का एनकाउंटर, 50 हजार का था इनाम

By प्रिया कुमारी | Published: July 10, 2020 11:15 AM2020-07-10T11:15:27+5:302020-07-10T11:15:27+5:30

गोरखपुर निवासी और 50 हजार का इनामी बदमाश पन्ना यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। एनकाउंटर के बाद पन्ना यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

50 thousand rewarded Gorakhpur crimnal Panna Yadav killed in encounter | UP Ki Taja Khabar: विकास दुबे के बाद यूपी के एक और हिस्ट्रीशीटर पन्ना यादव का एनकाउंटर, 50 हजार का था इनाम

गोरखपुर का हिस्ट्रशिटर 50 हजार का इनामी पन्ना यादव का एनकाउंटर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights50 हजार का इनामी पन्ना यादव मुठभेड़ में हुए एनकाउंटर में मारा गया है।गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे।

उत्तर प्रदेश स्पेशल फोर्स और बेहराइच पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का इनामी पन्ना यादव (Panna Yadav aka Doctor) मुठभेड़ में हुए एनकाउंटर में मारा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में असलहे औक कारसूत बरामद किए गए हैं। गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, रेप, लूट आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज थे। इससे पहले आज ही विकास दुबे को भी यूपी एसटीएफ ने कानपुर लाने के क्रम में बीच रास्ते में मार गिराया। पुलिस का कहना है कि जिस गाड़ी में विकास को लाया जा रहा था, वो पलट गई। इसके बाद विकास ने भागने की कोशिश की थी। बहरहाल, इस पर सवाल उठ रहे हैं।

पन्ना यादव पर दर्जनों से ज्यादा संगीन मुकदमे थे दर्ज

पन्ना यादव गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। गोरखपुर निवासी और 50 हजार का इनामी बदमाश पन्ना यादव गोरखपुर में  जेलर की पिटाई की थी। यही नहीं वह एक बार गोरखपुर से जेल से फरार भी हुआ था। गोरखपुर के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, जानलेवा हमला, बलवा, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में दर्जनों केस दर्ज हैं।

बहराइच में पचास हजार रुपए का इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र समई यादव निवासी मंगलपुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, बीती रात बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में एसटीएफ एवं हरदी पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में पुलिस के आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे उपचार के लिए पीएचसी जे जाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

Web Title: 50 thousand rewarded Gorakhpur crimnal Panna Yadav killed in encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे