असम: छात्रों के समूह ने 5 महीने गर्भवती शिक्षिका के साथ की बदसलूकी, कुछ ने धक्का दिया तो कई लड़कों ने खींचे टीचर के बाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2022 07:47 AM2022-11-30T07:47:15+5:302022-11-30T08:11:34+5:30

स्कूल के उप प्राचार्य रतीश कुमार की माने तो टीचर ने छात्रों के माता-पिता से उनकी पढ़ाई को लेकर शिकायत की थी। ऐसे में इस बात से नाराज छात्रों ने टीचर के साथ ऐसा बर्ताव किया है।

5 month pregnant assam dibrugarh women teacher misbehave by students some pull torn hair no complaint file | असम: छात्रों के समूह ने 5 महीने गर्भवती शिक्षिका के साथ की बदसलूकी, कुछ ने धक्का दिया तो कई लड़कों ने खींचे टीचर के बाल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsअसम में छात्रों के समूह द्वारा एक गर्भवती महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रों ने महिला टीचर को धक्का दिया है और उसके बाल भी खींचे है। हालांकि पुलिस का इस मामले में यह कहना है कि उसे अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

दिसपुर: असम के डिब्रूगढ़ जिले में छात्रों के एक समूह ने पांच महीने की गभर्वती शिक्षिका के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया है। शिक्षिका ने एक छात्र के माता-पिता से उसके खराब अकादमिक प्रदर्शन की शिकायत की थी। इस पर बोलते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य रतीश कुमार ने बताया कि रविवार शाम को यह घटना घटी है। 

क्या है पूरा मामला

स्कूल के उप प्राचार्य रतीश कुमार के मुताबिक, पीड़िता इतिहास की शिक्षक हैं जिन्होंने एक छात्र के माता-पिता को शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) में उसके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन की जानकारी दी थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के बाद कुछ छात्रों ने समूह बनाया और शिक्षिका को परेशान करना शुरू कर दिया। कुछ ने उन्हें धक्का तक दे दिया और एक छात्र ने तो उनके बाल खींचने की कोशिश की।’’ 

पुलिस ने नहीं की गई है अभी कोई शिकायत

कुमार के मुताबिक, कुछ अन्य महिला शिक्षकों, स्कूल कर्मियों और छात्रों ने लड़कों से शिक्षिका को बचाया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग छात्रों के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है। 

दुर्व्यवहार करने पर युवक की हुई थी पिटाई

वहीं इससे पहले इसी साल तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहां एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने वाले एक व्यक्ति की लोगों ने पिटाई कर दी गई थी। इसके बाद आरोपी अपने घर में मृत पाया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। 

मामले में 39 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप था कि उसने अपने घर के पास एक महिला के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया जिसके बाद महिला ने मामले की जानकारी अपने पति को दी थी। 

इसके बाद महिला के पति ने कुछ स्थानीय लोगों और कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर उस व्यक्ति को लाठियों से पीटा था। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद वह व्यक्ति अपने घर चला गया, लेकिन उसके परिवार के सदस्यों ने उस रात उसे मृत पाया था। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। 
 

Web Title: 5 month pregnant assam dibrugarh women teacher misbehave by students some pull torn hair no complaint file

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे