सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से 5 लाख रुपये की ठगी, गिरफ्तार हुआ शख्स

By भाषा | Published: March 6, 2020 02:11 PM2020-03-06T14:11:30+5:302020-03-06T14:11:30+5:30

5 lakh rupees duped by unemployed cheat for government job, person arrested | सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से 5 लाख रुपये की ठगी, गिरफ्तार हुआ शख्स

सरकारी नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी

Highlightsआरोपी सीताराम मुखर्जी को बुधवार की शाम वर्धमान शहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुखर्जी ने शख्स से सरकारी नौकरी के लिए 12 लाख रुपये की मांग की थी

वर्धमान: मत्स्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से पांच लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी सीताराम मुखर्जी को बुधवार की शाम वर्धमान शहर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीरभूम जिले के रिंकू दास ने मुखर्जी के खिलाफ जिला अदालत में मुकदमा दायर कर मत्स्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया था।

इसके बाद अदालत ने पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के मुताबिक मुखर्जी ने दास से 12 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से पांच लाख अग्रिम राशि के तौर पर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि दास को मत्स्य विभाग का एक कथित नियुक्ति पत्र भी दिया गया, जोकि फर्जी पाया गया। 

Web Title: 5 lakh rupees duped by unemployed cheat for government job, person arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे