UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरनगर में पहुंची पुलिस पर हमला करने वालों का पता बताने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: April 4, 2020 05:25 PM2020-04-04T17:25:41+5:302020-04-04T17:25:41+5:30

कोविड-19 के मद्देनजर बंद का पालन कराने यहां एक गांव पहुंचे पुलिस दल पर ग्रामीणों के एक समूह द्वारा हमला किये जाने के मामले में अधिकारियों ने मुख्य आरोपी का पता बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

25,000 reward on revealing the address of the leader to attack policemen in UP | UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरनगर में पहुंची पुलिस पर हमला करने वालों का पता बताने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम, जानें पूरा मामला

UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरनगर में पहुंची पुलिस पर हमला करने वालों का पता बताने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम, जानें पूरा मामला

Highlights कोविड 19 के दौरान पुलिस पर हमला करने वालों के बारे में बताने वालों के लिए 25000 इनाम है। एसएसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी गांव के पूर्व प्रधान नाहर सिंह का बेटा है।

मुजफ्फरनगर. भाषा. कोविड-19 के मद्देनजर बंद का पालन कराने यहां एक गांव पहुंचे पुलिस दल पर ग्रामीणों के एक समूह द्वारा हमला किये जाने के मामले में अधिकारियों ने मुख्य आरोपी का पता बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने कहा कि सुदेश ने पुलिस दल पर हमले का नेतृत्व किया और बुधवार को हुई इस घटना के बाद से ही फरार है। एसएसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी गांव के पूर्व प्रधान नाहर सिंह का बेटा है। उन्होंने बताया कि सिंह और चार अन्य ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि जिले के मोरना गांव में बंद लागू करवाने के लिये पहुंचे पुलिस दल पर हुए इस हमले में एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल बुरी तरह जख्मी हो गया था। 

Web Title: 25,000 reward on revealing the address of the leader to attack policemen in UP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे