लूट के आरोप में पकड़ा गया ‘मिस्टर उत्तराखंड', नहीं उठा पा रहा था डांस ट्रेनिंग का खर्च

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 24, 2018 09:28 AM2018-01-24T09:28:19+5:302018-01-24T10:15:07+5:30

आरोपी अदनान खान के पिता कार मैकेनिक हैं। अदनान को फिल्म में काम करने का ऑफर मिल चुका है।

22-year-old dancer who turned to robbery to fulfil Bollywood dreams | लूट के आरोप में पकड़ा गया ‘मिस्टर उत्तराखंड', नहीं उठा पा रहा था डांस ट्रेनिंग का खर्च

लूट के आरोप में पकड़ा गया ‘मिस्टर उत्तराखंड', नहीं उठा पा रहा था डांस ट्रेनिंग का खर्च

द्वारका के एक पिज्जा आउटलेट में  11 दिसंबर को हुई लूटपाट के आरोप में पुलिस ने एक युवा डांसर को 21 जनवरी को द्वारका मोड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी साल 2014 में हुई डांस प्रतियोगिता में ‘मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जीत चुका है। आरोपी को दिल्ली एनसीआर के क्लबस में बतौर डांस के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं वह अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को डांस भी सिखाता है। पुलिस ने आरोपी की पहचान दिल्ली के ही रहने वाले अदनान खान के रूप में की है।

पुलिस का कहना है कि अपना डांस में अच्छा करियर बनाने के लिए अदनान को पैसों की सख्त जरूरत थी, जिस कारण से उसने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। द्वारका स्थित पिज्जा आउटलेट पर पिछले वर्ष 11 दिसंबर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, वे साढ़े तीन लाख रूपये लूट ले गए थे। इस घटना में राम नाम के व्यक्ति ने अदनान को लूट में शामिल किया था। पुलिस ने दोनों की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

21 जनवरी को मिली सूचना के बाद पुलिस ने द्वारका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इस जानकारी पर पुलिस ने सोमवार सुबह अदनान को पकड़ा है। अदनान ने  पूछताछ में दो और साथियों के नाम बताए हैं जिनकी तलाश में पुलिय जुट गई है।

कई शो में हिस्सा ले चुका

आरोपी अदनान खान 10वीं कक्षा तक पढ़ा रहा है। उसके पिता कार मैकेनिक है। बचपन से ही उसे डांस का शौक है। पहले वह इलाके में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में नाचता था। वह डांस इंडिया डांस और झलक दिखला जा जैसे कई टीवी डांस रियलटी शो में भाग ले चुका है।

फिल्म का मिला है प्रस्ताव

अदनान ने पुलिस को बताया है कि वह कई शहरों में आयोजित होने वाली डांस प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहता था, मगर उसके पास इतने पैसे नहीं थे। उसे एक निर्देशक ने हिन्दी फिल्म में भूमिका भी दी थी, लेकिन मुंबई में रहने के पैसे उसके पास नहीं थे। पड़ोसी राम ने उसे बताया कि लूट करने पर उसे लाखों रुपये मिलेंगे। 

Web Title: 22-year-old dancer who turned to robbery to fulfil Bollywood dreams

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम