UP ki Taja Khabar: गैंगस्टर विकास दुबे के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें सर्च ऑपरेशन में क्या-क्या हुआ बरामद

By सुमित राय | Published: July 7, 2020 07:09 PM2020-07-07T19:09:27+5:302020-07-07T19:09:27+5:30

यूपी पुलिस के ए़डीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि जब तक हम विकास दुबे और उसके साथियों को गिरफ्तार नहीं कर लेते तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।

2 kg of explosive substance, 6 country made pistols, 15 crude bombs and 25 cartridges were recovered from Vikas Dubey house, says UP's ADG Prashant Kumar | UP ki Taja Khabar: गैंगस्टर विकास दुबे के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें सर्च ऑपरेशन में क्या-क्या हुआ बरामद

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि विकास दुबे के घर विस्फोटक, तमंचे और बम मिले हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsयूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि विकास दुबे के घर विस्फोटक, तमंचे और बम मिले हैं। विकास दुबे के घर से 2 किलो विस्फोटक पदार्थ, 6 तमंचे, 15 देशी बम और 25 कारतूस बरामद हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शूटआउट के बाद से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अब भी फरार है, लेकिन इस बीच गैंगस्टर को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली है, हालांकि पुलिस को इस दौरान बम, विस्फोटक और तमंचे बरामद हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया, "विकास दुबे के घर शस्त्र होने की जानकारी मिलने के बाद तलाशी की गई तो विस्फोटक, तमंचे और बम मिले हैं। विकास दुबे के सहयोगियों और परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इन लोगों के पास इतनी भारी मात्रा में हथियार कहां से आए? कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया गया?"

उन्होंने बताया, "हमें इसके (विकास दुबे) बारे में भी ये सूचना मिली थी कि वो अपने घर में हथियार छिपा के रखता है। पूरे घर को सर्च किया गया तब इसके घर से 2 किलो विस्फोटक पदार्थ, 6 तमंचे, 15 देशी बम और 25 कारतूस बरामद हुए हैं।"

प्रशांत कुमार ने कहा कि उम्मीद है कि बहुत जल्द सभी अभियुक्त और उन्हें संरक्षण देने वाले पकड़ मे आएंगे और वे जेल जाएंगे। विकास दुबे के हथियारों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।

कानपुर मुठभेड़ में घायल सभी लोग अब ठीक

प्रशांत कुमार ने कहा, "कानपुर मुठभेड़ में घायल हुए लोगों की स्थिति अब ठीक है,सब लोग खतरे से बाहर हैं। लेकिन जब तक हम विकास दुबे और उनके साथियों  को गिरफ्तार नहीं कर लेते तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे। हमारी 40 टीमें और STF टीमें इसमें लगातार कार्य कर रही है।"

विकास दुबे की बहु समेत तीन गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की बहु, नौकरानी और पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। विकास दुबे की बहु का नाम शमा, और नौकरानी का नाम रेखा है। वहीं हिस्ट्रीशीटर का साथ देने वाले पड़ोसी की पहचान सुरेश वर्मा के तौर पर की गई है। यूपी पुलिस के मुताबिक इन तीनों लोगों ने हिस्ट्रीशीट विकास दुबे का मुठभेड़ में साथ दिया था। तीनों को माती कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 3 जुलाई की रात को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम विकास दुबे के आवास पर छापा मारने गई थी। जिसके बाद वहां मुठभेड़ हुई जिसमें तीन अधिकारियों सहित आठ पुलिस वालों की की मौत हो गई थी। विकास दुबे घटना के बाद से फरार है।

Web Title: 2 kg of explosive substance, 6 country made pistols, 15 crude bombs and 25 cartridges were recovered from Vikas Dubey house, says UP's ADG Prashant Kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे