151 एसएलआर, 65 इंसास राइफल, 73 राइफल, पांच कार्बाइन, दो एमपी5 बंदूकें, 12 मशीन गन, एके सीरीज की 6 राइफल, मोर्टार, 6 पिस्तौल बरामद, मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 14, 2025 13:32 IST2025-06-14T13:32:12+5:302025-06-14T13:32:54+5:30
मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सेना की संयुक्त टीमों ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए।

file photo
Highlightsछह पिस्तौल, एक एआर-15 और दो फ्लेयर बंदूक शामिल हैं।बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
इंफालः मणिपुर में सुरक्षाबलों ने इंफाल घाटी के पांच जिलों से 300 से अधिक राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि खुफिया सूचना पर आधारित एक समन्वित अभियान के दौरान मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सेना की संयुक्त टीमों ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए।
अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं में 151 एसएलआर, 65 इंसास राइफल, 73 अन्य राइफल, पांच कार्बाइन, दो एमपी5 बंदूकें, 12 हल्की मशीन गन, एके सीरीज की छह राइफल, दो अमोघ राइफल, एक मोर्टार, छह पिस्तौल, एक एआर-15 और दो फ्लेयर बंदूक शामिल हैं।