ZIM vs IND, 1st ODI: केएल राहुल ने जीता टॉस, भारत का पहले गेंदबाजी का फैसला, ये है प्लेइंग-11

ZIM vs IND, 1st ODI: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। दीपक चाहर इस मैच से लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

By विनीत कुमार | Published: August 18, 2022 12:35 PM2022-08-18T12:35:27+5:302022-08-18T12:45:25+5:30

ZIM vs IND, 1st ODI: kl Rahul wins toss, opt to bowl first | ZIM vs IND, 1st ODI: केएल राहुल ने जीता टॉस, भारत का पहले गेंदबाजी का फैसला, ये है प्लेइंग-11

ZIM vs IND, 1st ODI: केएल राहुल ने जीता टॉस (फाइल फोटो)

googleNewsNext

हरारे: जिम्बाब्वे के खिलाफ आज से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जा रहा है। दीपक चाहर को इस मैच में एक बार फिर मौका मिला है।

भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे राहुल सर्जरी और कोविड-19 से उबरने के दो महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। भारत की प्लेइंग-11 इस प्रकार है- 

भारत (प्लेइंग-11): शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

जिम्बाब्वे (प्लेइंग-11): टाडीवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मडेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याची, रिचर्ड नगारवा।

इस सीरीज से राहुल भी दो महीने बाद टीम में लौट रहे हैं। उनके सामने चुनौती टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका बरकरार रखने और पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी की होगी । कोच राहुल द्रविड़ और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की नजरें सिर्फ राहुल के रनों पर ही नहीं होगी बल्कि वे यह भी देखना चाहेंगे कि रन किस तरह से बने हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम के सामने एशिया कप भी जहा उसे पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को पहला मैच खेलना है।

Open in app