विश्व कप सेमीफाइनल की हार के लिए टीम मैनेजमेंट पर बरसे युवराज सिंह

रायुडु को भारत का नंबर चार बल्लेबाज माना जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

By भाषा | Published: December 17, 2019 08:54 PM2019-12-17T20:54:46+5:302019-12-17T20:54:46+5:30

Yuvraj Singh slams India's World Cup 2019 planning: It was completely wrong | विश्व कप सेमीफाइनल की हार के लिए टीम मैनेजमेंट पर बरसे युवराज सिंह

विश्व कप सेमीफाइनल की हार के लिए टीम मैनेजमेंट पर बरसे युवराज सिंह

googleNewsNext

युवराज सिंह ने भारतीय टीम के विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने के लिये टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की और कहा कि इस 50 ओवरों के टूर्नामेंट के लिये उनकी योजना पूरी तरह से गलत थी। खिताब का प्रबल दावेदार भारत विश्व कप में नंबर चार पर स्थापित बल्लेबाज के बिना उतरा था जिससे टीम प्रभावित हुई और विराट कोहली की टीम को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा। युवराज ने कहा, ‘‘इस विश्व कप में उन्होंने (अंबाती) रायुडु को बाहर कर दिया। विजय शंकर टीम के साथ गये जो चोटिल हो गये और फिर ऋषभ पंत को चुना गया। मैं इनके खिलाफ नहीं हूं लेकिन दोनों पांच वनडे मैच खेले थे। मेरे कहने का मतलब है कि इतने कम अनुभव वाले खिलाड़ी से आप कैसे बड़े मैचों में जीत की उम्मीद करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी नाराजगी उन चीजों से है जो थिंक टैंक ने की। दिनेश कार्तिक टूर्नामेंट में बाहर ही बैठे रहे लेकिन अचानक उन्हें सेमीफाइनल में उतारा गया तथा महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया। यह अव्यवस्था की स्थिति थी। बड़े मैचों में आप ऐसा नहीं कर सकते।’’

युवराज ने कहा, ‘‘आपके चौथे नंबर के बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर 48 रन था, इसलिए पूरी योजना ही खराब थी क्योंकि वे मानकर चल रहे थे कि रोहित, विराट अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन टीमें ऐसे जीत दर्ज नहीं करती। अगर आप आस्ट्रेलिया को देखो, अगर आप उनकी 2003, 2011, 2015 की टीमें देखों तो उनके पास मंझे हुए बल्लेबाज थे। इसलिए मेरा मानना है कि रणनीति पूरी तरह से गलत थी।’’

रायुडु को भारत का नंबर चार बल्लेबाज माना जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। युवराज ने कहा, ‘‘रायुडु के साथ जो कुछ हुआ उससे मैं काफी निराश था। वह एक साल से भी अधिक समय तक नंबर चार बल्लेबाज रहा। यहां तक कि न्यूजीलैंड में आखिरी मैच में भी। उसने उस मैच में 90 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच बना।’’

Open in app