फैन ने लिखा, 'युवी जूनियर का करें इंतजार', युवराज सिंह ने शेयर किया बैटिंग समस्याओं का समाधान बताने वाला अनोखा सुझाव

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक फैन के उस पोस्ट को शेयर किया है जिसमें उसने बैटिंग समस्याओं के समाधान के लिए अनोखा सुझाव दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 21, 2020 04:30 PM2020-05-21T16:30:08+5:302020-05-21T16:53:07+5:30

Yuvraj Singh Shares Fan Suggestion To Solve Batting Problems, which says Wait For Yuvi Jr | फैन ने लिखा, 'युवी जूनियर का करें इंतजार', युवराज सिंह ने शेयर किया बैटिंग समस्याओं का समाधान बताने वाला अनोखा सुझाव

युवराज सिंह ने शेयर किया बैटिंग समस्याओं का समाधान बताने वाला फैन का अनोखा सुझाव (AFP)

googleNewsNext
Highlightsयुवराज ने 19 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के बाद जून 2019 में लिया था संन्यासयुवराज ने अपने 304 वनडे मैचों में 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन बनाए

युवराज सिंह भी इस समय कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों की तरह ही कोरोना की वजह से घोषित देशव्यापी लॉकडाउन में घर पर वक्त बिता रहे हैं। इस पूर्व ऑलराउंडर ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी समस्याओं के समाधान के लिए फैन द्वारा सुझाए एक मजेदार सुझाव को इंस्टाग्राम पर साझा किया। 

युवराज ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें एक फैन को हाथ में पोस्टर पकड़े देखा जा सकता है, जिसमें बैटिंग समस्याओं के समाधान के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं, 'युवी को कॉल करो, युवी को वॉट्सऐप करो और युवी जूनियर का इंतजार करो।' 

युवराज ने शेयर की इंस्टाग्राम पर फैन की मजेदार सलाह
युवराज ने शेयर की इंस्टाग्राम पर फैन की मजेदार सलाह

युवराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस तस्वीर को लाफिंग इमोजी के साथ शेयर किया है। युवराज ने 17 साल तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

युवी ने हाल ही में 'कीप इट अप' नाम से भारतीय क्रिकेटरों के बीच एक चैलेंज शुरी करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गेंद को अपने बल्ले के साइड से उछाल रहे थे।   

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसके बाद इस चैलेंज को पूरा करने के लिए सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को नॉमिनेट किया था। इसके बाद से कई क्रिकेटर इस चैलेंज को लेकर इसे सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं।

12 दिसंबर 1981 को जन्मे युवराज सिंह ने अपने करियर में भारत के लिए 40 टेस्ट में 1900 रन बनाए जबकि 304 वनडे मैचों में 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन और 58 टी20 इंटरनेशल मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1177 रन बनाए। वह भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे। युवराज को 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने के लिए याद किया जाता है।

Open in app