Women’s T20 World Cup: ICC ने शेयर किया पाकिस्तानी महिला क्रिकेटरों के डांस का वीडियो, फैंस ने कर दिया ट्रोल

Women’s T20 World Cup: आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी महिला क्रिकेटरों का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 21, 2020 11:21 AM2020-02-21T11:21:56+5:302020-02-21T11:21:56+5:30

Women’s T20 World Cup: ICC shares video of Pakistan cricketers dancing, gets trolled by unimpressed fans | Women’s T20 World Cup: ICC ने शेयर किया पाकिस्तानी महिला क्रिकेटरों के डांस का वीडियो, फैंस ने कर दिया ट्रोल

आईसीसी ने शेयर किया पाकिस्तानी महिला क्रिकेटरों का डांस करते हुए वीडियो

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगामहिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मेलबर्न में 8 मार्च को खेला जाएगा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार से शुरू हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटरों का डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आई, कई फैंस ने इसकी तारीफ की तो वहीं कई ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जताई।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां भारत से भिड़ेगी तो वहीं बुधवार को पाकिस्तान का सामना वेस्टइंडीज से होगा। 

आईसीसी ने शेयर किया पाकिस्तानी महिला क्रिकेटरों का वीडियो

आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तानी महिला क्रिकेटरों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी क्रिकेटर जांस करती नजर आ रही हैं। आईसीसी ने लिखा है, 'पीसीबी की टीम असली रॉकस्टार है।'

फैंस ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को कर दिया ट्रोल

कुछ फैंस ने इस वीडियो की तारीफ की है, लेकिन कई फैंस ऐसे भी रहे, जिन्हें पाकिस्तानी क्रिकेटरों का ये अंदाज पंसद नहीं आया और उन्होंने इन क्रिकेटरों को जमकर ट्रोल कर दिया।  

पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी और इसके बाद ग्रुप-बी के अपने अन्य मैचों में वह इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी।

वहीं भारत को ग्रुप-ए में जगह मिली है, जहां वह पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद क्रमश: बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भिड़ेगा। दोनों ग्रुपों से दो-दो शीर्ष टीमें अंतिम चार में पहुंचेंगी और प्रतियोगाति का फाइनल 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा। 

Open in app