शाई होप ने खेली करियर की सबसे बड़ी पारी, विंडीज ने बांग्लादेश को हरा सीरीज में की बराबरी

शाई होप ने 144 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 146 रनों की नाबाद पारी खेली।

By सुमित राय | Published: December 12, 2018 10:26 AM2018-12-12T10:26:04+5:302018-12-12T10:26:04+5:30

Windies beat Bangladesh by 4 wicket to level ODI Series | शाई होप ने खेली करियर की सबसे बड़ी पारी, विंडीज ने बांग्लादेश को हरा सीरीज में की बराबरी

शाई होप

googleNewsNext

शाई होप (नाबाद 146) के करियर की सबसे बड़ी पारी के दम पर विंडीज ने दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इससे पहले बांग्लादेश ने विंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी।

मीरपुर शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में विंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 255 का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की ओर से तीन बल्लेबाजों शाकिब अल हसन (65), मुश्फिकुर रहीम (62) और तमीम इकबाल (50) ने अर्धशतक लगाया था।

मुश्फिकुर और तमीम ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी की। उनके अलावा महमुदूल्लाह ने 30 और मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 10 रन का योगदान दिया। विंडीज की ओर से ओशाने थोमस ने तीन और केमार रोम, कीमो पॉल, देवेंद्र बिशू तथा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने एक-एक विकेट हासिल किए।

256 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और चंद्रपॉल हेमराज सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाई होप शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेरेन ब्रावो (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65, मार्लोन सैमुअल्स (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62, शिमरोन हेटमायेर (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 23 और कीमो पॉल (नाबाद 18) के साथ 71 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

शाई होप ने 144 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 146 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनके वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी है। बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और रूबैल हुसैन ने दो-दो जबकि मेहदी हसन और कप्तान मशर्रफे मुर्तजा ने एक-एक विकेट बांटे। बांग्लादेश और विंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

Open in app