...जब 6 छक्कों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने युवराज सिंह से कहा, तुमने मेरे बेटे का करियर खत्म कर दिया

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप-2007 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगाए गए छह छक्कों को याद किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 26, 2020 04:36 PM2020-04-26T16:36:25+5:302020-04-26T16:36:25+5:30

When Yuvraj smashed Broad for 6 sixes in an over, Chris Broad say 'You almost finished my son career’ | ...जब 6 छक्कों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने युवराज सिंह से कहा, तुमने मेरे बेटे का करियर खत्म कर दिया

...जब 6 छक्कों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने युवराज सिंह से कहा, तुमने मेरे बेटे का करियर खत्म कर दिया

googleNewsNext

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप-2007 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों पर छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। अब 13 साल उस ऐतिहासिक पल को याद करते हुए युवराज सिंह ने बताया कि ये एक तरह से उनका दिमित्री मास्केरनस को जवाब था। मास्केरनस ने युवराज की ओवर की लगातार 5 गेंदों पर सिक्स जड़े थे।

युवराज के मुताबिक 6 छक्के लगाने के बाद स्टुअर्ट के पिता क्रिस ब्रॉड ने उनसे अपने बेटे का करियर 'करीब-करीब खत्म करने के कारण' एक जर्सी साइन करने को कहा था।

युवराज ने कहा, "उनके पिता, क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी थे। वो अगले दिन मेरे पास आए और कहा कि आपने तो मेरे बेटे का करियर तकरीबन खत्म ही कर दिया है और अब आपको उसके लिए शर्ट पर हस्ताक्षर करना होगा।"

उन्होंने कहा, "तब मैंने उन्हें अपनी जर्सी दी और स्टुअर्ट के लिए एक संदेश लिखा, 'मुझे पांच छक्के पड़े थे इसलिए मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है। इंग्लैंड के साथ भविष्य के क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं'।"

करियर पर एक नजर: युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवराज ने 8701 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवी 14 सेंचुरी और 53 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाए। युवराज ने 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

Open in app