West Indies vs Pakistan: एक विकेट से जीता वेस्टइंडीज, केमार रोच और जेडेन सील्स से पार नहीं पाया पाकिस्तान, जोड़े 17 रन

West Indies vs Pakistan: वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2021 04:55 PM2021-08-16T16:55:49+5:302021-08-16T17:01:24+5:30

West Indies vs PakistanWon by one wicket Kemar Roach and Jaden Seals partnership of 17 runs | West Indies vs Pakistan: एक विकेट से जीता वेस्टइंडीज, केमार रोच और जेडेन सील्स से पार नहीं पाया पाकिस्तान, जोड़े 17 रन

आखिरी सत्र में रोच ने जोशुआ डा सिल्वा के साथ 28 रन की साझेदारी की।

googleNewsNext
Highlightsजेडेन सील्स ने 55 रन देकर पांच विकेट लिए।वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 203 रन से आउट करके 167 रन से बढ़त ली।रोच ने 30 रन की नाबाद पारी को अपने 66 टेस्ट के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया।

West Indies vs Pakistan: अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच और युवा जेडेन सील्स के बीच 17 रन की अनमोल साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

सील्स ने पहले 55 रन देकर पांच विकेट भी लिये थे। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 203 रन से आउट करके 167 रन से बढ़त ली। मेजबान टीम के तीन विकेट 16 रन पर गिर गए थे जिसके बाद जर्मेइन ब्लैकवुड ने अर्धशतक जमाकर टीम को छह विकेट पर 111 रन तक पहुंचाया।

मैच बराबरी पर था लेकिन चाय से ठीक पहले जैसन होल्डर आउट हो गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 114 रन हो गया और उसे जीत के लिये अभी भी 54 रन चाहिये थे। आखिरी सत्र में रोच ने जोशुआ डा सिल्वा के साथ 28 रन की साझेदारी की।

इसके बाद सील्स के साथ अहम साझेदारी करके मेजबान को जीत तक पहुंचाया। रोच ने 30 रन की नाबाद पारी को अपने 66 टेस्ट के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। पाकिस्तान के लिये शाहीन अफरीदी ने 50 रन देकर चार और हसन अली ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये।

Open in app