West Indies vs England: वेस्टइंडीज टीम 2019 के बाद अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने के करीब, पिछले 18 साल से इंग्लैंड को इंतजार...

West Indies vs England: पिछले 18 साल से वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीतने का इंग्लैंड का इंतजार और लंबा होता दिख रहा है। वहीं वेस्टइंडीज टीम 2019 के बाद अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने के करीब है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 27, 2022 03:54 PM2022-03-27T15:54:38+5:302022-03-27T15:55:43+5:30

West Indies vs England West Indies team close winning first Test series soil after 2019 waiting England last 18 years Kyle Mayers 9 runs 5 wickets | West Indies vs England: वेस्टइंडीज टीम 2019 के बाद अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने के करीब, पिछले 18 साल से इंग्लैंड को इंतजार...

वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 103 रन हो गया है।इंग्लैंड का स्कोर चाय तक चार विकेट पर 43 रन था। आखिरी सत्र में दो और विकेट गंवाने से इंग्लैंड की हालत और खस्ता हो गई।

West Indies vs England: जोशुआ डा सिल्वा के पहले टेस्ट शतक और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने निर्णायक तीसरे टेस्ट में जीत की दिशा में कदम रख दिए हैं। इंग्लैंड के पास सिर्फ 10 रन की बढ़त है और उसके दूसरी पारी के दो ही विकेट बाकी हैं।

अभी पूरे दो दिन का खेल शेष है। पिछले 18 साल से वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीतने का इंग्लैंड का इंतजार और लंबा होता दिख रहा है। वहीं वेस्टइंडीज टीम 2019 के बाद अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने के करीब है। इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 103 रन हो गया है।

मध्यम तेज गेंदबाज हरफनमौला काइल मायर्स ने 13 ओवर में नौ रन देकर पांच विकेट लिये। ड्रॉ रहे पहले दोनों टेस्ट में टीम से बाहर रहे मायर्स ने तीसरे टेस्ट में स्पिनर वीरसैमी पेरमॉल की जगह ली । इससे पहले वेस्टइंडीज ने डा सिल्वा के नाबाद 100 रन की मदद से पहली पारी में 93 रन की बढत बना ली।

इंग्लैंड का स्कोर चाय तक चार विकेट पर 43 रन था लेकिन जल्दी ही उसने छह विकेट गंवा दिये। आखिरी सत्र में दो और विकेट गंवाने से इंग्लैंड की हालत और खस्ता हो गई। इनमें सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस का विकेट शामिल है जो 132 गेंद में 31 रन बनाकर मायर्स का शिकार हुए।

वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जेसन होल्डर ने आठ ओवर में छह रन दिये जबकि केमार रोच ने आठ ओवर में आठ ही रन दिये। जेडेन सील्स और अलजारी जोसफ ने एक एक विकेट लिया।

Open in app