West Indies vs Bangladesh Series: सीरीज पर 2-0 से कब्जा, बांग्लादेश बॉलर पर बरसे निकोलस पूरन, 39 गेंद, 74 रन, 5 चौका और 5 छक्का

West Indies vs Bangladesh Series: बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 163 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने दस गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 169 रन बना लिये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2022 03:28 PM2022-07-09T15:28:16+5:302022-07-09T15:29:13+5:30

West Indies vs Bangladesh Series West Indies won 5 wkts Nicholas Pooran PLAYER OF THE SERIES and MATCH 39 balls 74 notout run 5 four 5 six | West Indies vs Bangladesh Series: सीरीज पर 2-0 से कब्जा, बांग्लादेश बॉलर पर बरसे निकोलस पूरन, 39 गेंद, 74 रन, 5 चौका और 5 छक्का

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से जीत दिलाकर सीरीज 2-0 से जीत ली।

googleNewsNext
Highlightsनिकोलस पूरन को मैन ऑफ द मैच और सीरीद घोषित किया।महमूदुल्लाह को 22 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। अफीफ 38 गेंद में 50 रन बनाकर रन आउट हुए।

West Indies vs Bangladesh Series: कप्तान निकोलस पूरन के 39 गेंद में नाबाद 74 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से जीत दिलाकर सीरीज 2-0 से जीत ली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 163 रन बनाये। पूरन को मैन ऑफ द मैच और सीरीद घोषित किया।

वेस्टइंडीज ने दस गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 169 रन बना लिये। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लिटन दास और अफीफ हुसैन ने ओडियन स्मिथ के ओवर में 20 रन निकालकर टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी को हेडन वॉल्श ने तोड़ा जब लिटन ने प्वाइंट पर कैच थमाया।

उन्होंने 41 गेंद में 49 रन बनाये। वॉल्श ने 19वें ओवर में महमूदुल्लाह को 22 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। अफीफ 38 गेंद में 50 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े । जवाब में वेस्टइंडीज को स्पिन आक्रमण का संभलकर सामना करना पड़ा।

सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 38 गेंद में 55 रन बनाये। वेस्टइंडीज का स्कोर सातवें ओवर में तीन विकेट पर 43 रन था जब मायर्स और पूरन क्रीज पर थे। दोनों ने 8 . 3 ओवर में 85 रन की साझेदारी की। मायर्स 15वें ओवर में आउट हुए । इसी ओवर में पूरन ने दो छक्के समेत 19 रन बनाये।

उन्होंने 18वें ओवर में अफीफ को छक्का जड़कर अपना नौवां टी20 अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद महमूदुल्लाह को पांचवां छक्का लगाकर मैच समाप्त किया। अब दोनों टीमें रविवार से जॉर्जटाउन में ही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। 

Open in app