भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच पर वेस्टइंडीज की नजर, बोर्ड एकादश से सामना

अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज की टीम को तेज गेंदबाज केमार रोच की कमी खलेगी जो परिवार के सदस्य के निधन के कारण बारबाडोस चले गये हैं।

By भाषा | Published: September 28, 2018 08:51 PM2018-09-28T20:51:03+5:302018-09-28T20:53:46+5:30

west indies to play against board president eleven before test series against india | भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच पर वेस्टइंडीज की नजर, बोर्ड एकादश से सामना

वेस्टइंडीज टीम (फाइल फोटो)

googleNewsNext

वडोदरा, 28 सितंबर: भारत के दौरे पर तैयारी का पर्याप्त मौका नहीं मिलने पर वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में परिस्थितियों से अच्छी तरह सामंजस्य बिठाने की कोशिश करेगा। 

वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर 10 सितंबर को ही आना चाहती थी लेकिन दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरे से पहले बुधवार को यहां पहुंची है। बीसीसीआई ने घरेलू सत्र के कारण कैरेबियाई टीम को अभ्यास के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की जिसके बाद उन्हें दुबई के आईसीसी ग्लोबल अकादमी में प्रशिक्षण करना पड़ा।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच राजकोट में चार से आठ अक्तूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट हैदराबाद में 12 से 16 अक्तूबर तक होगा। 

पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच गुवाहाटी में 21 अक्तूबर, दूसरा इंदौर में 24 अक्तूबर और तीसरा पुणे में 27 अक्तूबर को खेला जाएगा। श्रृंखला के आखिरी दो मैच मुंबई और तिरूवनंतपुरम में क्रमश: 29 अक्तूबर और एक नवंबर को खेले जाएंगे। 

वनडे श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की शुरूआत चार नवंबर को कोलकाता में होगी। इसके बाद दूसरा टी20 लखनऊ में छह नवंबर और तीसरा टी20 चेन्नई में 11 नवंबर को खेला जाएगा। 

अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज की टीम को तेज गेंदबाज केमार रोच की कमी खलेगी जो परिवार के सदस्य के निधन के कारण बारबाडोस चले गये हैं। वह टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले टीम से जुड़ेगें।

बोर्ड एकदश की टीम में फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने और इंग्लैड़ के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले हनुमा विहारी जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम की अगुवाई मध्यक्रम के बल्लेबाज करूण नायर करेंगे।

टीम: 

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेन्द्र बिशू, क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शेन डोरिच, शैनन गैब्रियल, जेमार हैमिल्टल, शिमरोन हेट्मायर, शाई होप, अल्जार्री जोसेप, कीमो पाल, कीरोन पोवेल, जोमेल वार्रिकन।

बोर्ड एकादश: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, हनुमा विहारी, करुण नायर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, इशान किशन (विकेट कीपर), जलज सक्सेना, सौरव कुमार, बासिल थंपी, आवेश खान, के विगनेश, इशान पोरेल।

Open in app