Ind Vs West Indies: बीसीसीआई ने इंदौर से छीनी मेजबानी, विशाखापत्तनम में होगा दूसरा वनडे

यह मैच पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना था लेकिन बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के बीच मुफ्त पास के आवंटन को लेकर विवाद था।

By भाषा | Published: October 3, 2018 07:12 PM2018-10-03T19:12:12+5:302018-10-03T19:14:43+5:30

Visakhapatnam to host second odi between india vs west indies | Ind Vs West Indies: बीसीसीआई ने इंदौर से छीनी मेजबानी, विशाखापत्तनम में होगा दूसरा वनडे

टीम इंडिया (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर: मुफ्त पासों के आवंटन को लेकर विवाद के कारण 24 अक्टूबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच की मेजबानी इंदौर से छीनकर विशाखापत्तनम को दे दी गई है। 

यह मैच पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना था लेकिन बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के बीच मुफ्त पास के आवंटन को लेकर विवाद के कारण इंदौर ने मेजबानी खो दी। 

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा पेटीएम वनडे अब विशाखापत्तनम के वाय एस राजशेखरा रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।' 

बीसीसीआई के नए संविधान के तहत स्टेडियम की कुल क्षमता के 90 प्रतिशत टिकटों की बिक्री अनिवार्य है और प्रदेश संघ को 10 प्रतिशत मुफ्त टिकट मिलेंगे। होल्कर स्टेडियम की कुल क्षमता 27000 दर्शकों की है लिहाजा एमपीसीए को 2700 मुफ्त टिकट मिलते। बीसीसीआई ने भी अपने प्रायोजकों के लिये मुफ्त टिकट मांगे जो विवाद की जड़ थी। 

Open in app