विराट कोहली हैं तीनों फॉर्मेट्स के किंग, जानिए इस स्टार क्रिकेटर के 15 जबर्दस्त 'वर्ल्ड रिकॉर्ड्स'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं, जानिए इस क्रिकेटर के अब तक बनाए 15 शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 5, 2018 08:27 AM2018-11-05T08:27:12+5:302018-11-05T08:28:04+5:30

Virat Kohli turns 30, 15 world records of star indian cricketer | विराट कोहली हैं तीनों फॉर्मेट्स के किंग, जानिए इस स्टार क्रिकेटर के 15 जबर्दस्त 'वर्ल्ड रिकॉर्ड्स'

विराट कोहली हुए 30 के

googleNewsNext

आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली जिस अंदाज में शतक जड़ रहे हैं उससे 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ गए हैं। 

कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 शतक जड़ चुके हैं और माना जा रहा है कि अगर वह कुछ साल और इसी अंदाज में खेलते रहे तो सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली अब तक वनडे में 38 शतक और टेस्ट में 24 शतक ठोक चुके हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। 

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे इस स्टार बल्लेबाज ने अपने 10 साल के इंटरनेशनल करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए नजर डालते हैं विराट कोहली के टॉप-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड।

विराट कोहली के नाम हैं ये कमाल के 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड

1. विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 205 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर (259 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा। 

2. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से 15000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

3. विराट कोहली कप्तान के तौर पर एक साल में छह वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं।

4. विराट कोहली दस बार एक टेस्ट में 200 रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। इस मामले में कोहली के बाद सात-सात बार ये कमाल करने वाले लारा और रिकी पॉन्टिंग का नंबर है।
 
5. अक्टूबर 2018 में विराट कोहली लगातार तीन कैलेंडर इयर में टेस्ट क्रिकेट में 1000 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने।

6. विराट कोहली अक्टूबर 2018 में एक कैलेंडर इयर में सबसे कम पारियों में 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। कोहली ने 10 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए हाशिम अमला (15 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा। 

7. विराट कोहली दो देशों (श्रीलंका, वेस्टइंडीज) के खिलाफ लगातार तीन वनडे में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

8. विराट कोहली ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में छह बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं, दुनिया में किसी और बल्लेबाज ने ये कारनामा चार बार से ज्यादा नहीं किया है।

9. विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर वनडे में चार बार 200 प्लस रन की साझेदारी की है, दुनिया में और कोई ऐसा कमाल नहीं कर पाया है।

10. विराट कोहली टेस्ट में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं, उनसे पहले राहुल द्रविड़ और डॉन ब्रैडमैन ने तीन-तीन बार ये कमाल किया है।

11. विराट कोहली के नाम एक मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने मीरपुर, ढाका स्थित शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 94.40 की औसत से 11 पारियों में 472 रन बनाए हैं। किसी और बल्लेबाज ने एक ही मैदान पर 400 रन भी नहीं बनाए हैं।

12. विराट कोहली कप्तान के तौर पर अपनी पहली तीन पारियों में तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। कोहली ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हासिल की थी। 

13. विराट कोहली कप्तान के तौर पर छह दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं उन्होंने 5 दोहरे शतक लगाने वाले ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा।

14. विराट कोहली वनडे में 11 बार 200 रन की साझेदारियों में शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने उपुल थरंगा और रिकी पॉन्टिंग के सात-सात ऐसी साझेदारियों का रिकॉर्ड तोड़ा।

15. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों के बाद जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। वह 52 टी20 इंटरनेशनल मैचों और 47 पारियों के बाद पहली बार डक पर आउट हुए थे। 

Open in app