विराट कोहली ने 'लॉकडाउन के बाद पहला सेशन' मीम के साथ किया पुजारा को ट्रोल, स्टार बल्लेबाज ने दिया मजेदार जवाब

Kohli Trolls Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लॉकडाउन के बाद पहला सेशन मीम और अपनी तस्वीर शेयर करते हुए पुजारा कर दिया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 6, 2020 07:21 AM2020-05-06T07:21:49+5:302020-05-06T07:21:49+5:30

Virat Kohli Trolls Cheteshwar Pujara With First Session After Lockdown Meme | विराट कोहली ने 'लॉकडाउन के बाद पहला सेशन' मीम के साथ किया पुजारा को ट्रोल, स्टार बल्लेबाज ने दिया मजेदार जवाब

कोहली ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कर दिया पुजारा को ट्रोल

googleNewsNext
Highlightsकोरोना की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से कोहली, पुजारा घर पर बिता रहे हैं वक्तकोरोना की वजह से क्रिकेट पर लगा है ब्रेक, आईपीएल 2020 हो चुका है स्थगित

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए साथी खिला़ड़ी चेतेश्वर पुजारा की टांग खिंचाई की। लेकिन टेस्ट के स्टार बल्लेबाज पुजारा ने अपने कप्तान के इस अंदाज पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। 

कोहली ने अपनी और पुजारा की एक टेस्ट मैच की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन के बाद पहला सेशन ऐसा हो चेतेश्वर पुडारा, मुझे उम्मीद है कि आप गेंद के पीछे जाएंगे पुज्जी।' 

इस तस्वीर में कोहली पहली स्लिप में एक शानदार कैच लपकते नजर आ रहे हैं, जबकि पुजारा दूसरी स्लिप से उन्हें देख रहे हैं।

इसके जवाब में पुजारा ने लिखा, 'हां, कप्तान, मैं इसे दोनो हाथों से पकड़ूंगा।'

कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट ऐक्शन थम गया है और पुजारा और कोहली अपने परिवारों के साथ समय बिता रहे हैं।

कोरोना की वजह से मार्च में भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज स्थगित करनी पड़ी थी, जबकि आईपीएल 2020 को भी अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है।

कोहली और उनके आरसीबी के साथी खिलाड़ी एबा डिविलियर्स ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से 2016 आईपीएल मैच के गियर को नीलाम करने का फैसला किया। ये मैच 2016 आईपीएल में गुजरात लायंस और आरसीबी के बीच खेला गया था।

कोहली और डिविलियर्स ने इस मैच में शतक जड़ते हुए 229 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी, जो टी20 क्रिेकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

ससे पहले कोहली और उनकी पत्नी ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में दान किया था। 

Open in app