डिविलियर्स के संन्यास पर विराट कोहली का ट्वीट, 'आपने बैटिंग का अंदाज बदल दिया, भाई'

AB de Villiers: एबी डिविलियर्स के संन्यास पर विराट कोहली ने शेयर किया उनके नाम एक इमोशनल मैसेज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2018 02:45 PM2018-05-26T14:45:53+5:302018-05-26T14:51:27+5:30

Virat Kohli shares a brilliant message for AB de Villiers on his retirement | डिविलियर्स के संन्यास पर विराट कोहली का ट्वीट, 'आपने बैटिंग का अंदाज बदल दिया, भाई'

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 26 मई: एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। डिविलियर्स ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, '114 टेस्ट मैच, 228 वनडे इंटरनेशनल और 78 टी20 इंटरनेशनल खेलने के बाद ये औरों के लिए जगह लेने का समय है। मैंने अपनी बारी पूरी कर ली है और ईमानदारी से कहूं, तो मैं थक गया हूं।' 

डिविलियर्स के संन्यास के बाद कई चर्चित क्रिकेट हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है। कोहली ने डिविलियर्स के नाम ट्विटर पर साझा इमोशनल संदेश में कहा कि आपने बैटिंग की परिभाषा ही बदल दी।

कोहली ने ट्वीट किया, 'आपको हर उस चीज के लिए शुभकामनाएं जो आप करते हैं भाई। आप जिस समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे उस समय बैटिंग को जैसे देखा जाता था आपने उसे बदल दिया। आपको और आपके परिवार को आगे की बेहतरीन यात्रा के लिए शुभकामनाएं।'  (पढ़ें: संन्यास के बाद क्या है डिविलियर्स का प्लान, दोबारा क्रिकेट खेलने पर कही ये बड़ी बात)


एबी डिविलियर्स और विराट कोहली कई सीजन तक आईपीएल में एकदूसरे के साथ खेले और कई मैचों में यादगार साझेदारियां करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस सीजन में भी इन दोनों ने साथ खेलते हुए कुछ यादगार साझेदारियां की। (पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा, 'मैं थक गया हूं')

एबी डिविलियर्स ने अपने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए जिसमें 22शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने 228 वनडे में 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। डिविलियर्स ने 78 टी20 इंटरनेशनल में 26.72 की औसत से 1672 रन बनाए, जिनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।

Open in app