मैच के दौरान जोस बटलर से भिड़ गए कप्तान विराट कोहली, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव, वीडियो वायरल

India vs England, 5th T20: इंग्‍लैंड के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज जोस बटलर का विकेट गिरने के बाद मैदान पर विराट कोहली और बटलर के बीच गहमागहमी देखने को मिली।

By अमित कुमार | Published: March 21, 2021 10:31 AM2021-03-21T10:31:22+5:302021-03-21T10:32:34+5:30

Virat Kohli Jos Buttler engage in heated verbal exchange during 5th T20 | मैच के दौरान जोस बटलर से भिड़ गए कप्तान विराट कोहली, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव, वीडियो वायरल

मैदान पर कोहली और बटलर के बीच हुई लड़ाई। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम 36 रन से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही। मैच में कप्‍तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर 80 रन बनाए। बटलर मैदान से जाते-जाते गुस्‍से में नजर आए और विराट कोहली से उलझ गए।

IND vs ENG, 5th T20I, England tour of India, 2021: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर काफी आक्रमक अंदाज में रहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टी-20 मैच के दौरान विराट कोहली और जोस बटलर के बीच मैदान पर बहस देखने को मिली। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जोस बटलर के कैच आउट होने के बाद कोहली उनसे किसी बात को लेकर उलझ गए। 

225 जैसे पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पहले ही ओवर में जेसन रॉय को खाता खोले बिना ही बोल्ड कर दिया। लेकिन इसके बाद जोस बटलर और डेविड मलान ने महज 75 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा। जोस बटलर ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। 

बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया। शार्दुल ठाकुर ने 7 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो को सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में डेविड मलान को क्लीन बोल्ड कर शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। हार्दिक पंड्या ने अगले ही ओवर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को एक के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा भारत को बड़ी सफलता दिलाई।  

इससे पहले भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया। जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने शुरू के मैचों में अपनी तेज रफ्तार से भारतीयों को परेशान किया था लेकिन रोहित (34 गेंद में 64 रन) और कोहली (52 गेंद में नाबाद 80 रन) ने इनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए पहले विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी बनायी। 

Open in app