IND vs AUS: विराट कोहली मेलबर्न में शतक से चूके, पर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में 82 रन की पारी खेलते हुए राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2018 11:10 AM2018-12-27T11:10:02+5:302018-12-27T12:03:58+5:30

Virat Kohli goes past Rahul Dravid to become highest Indian scorer in overseas Tests in a calendar year | IND vs AUS: विराट कोहली मेलबर्न में शतक से चूके, पर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

विराट कोहली बने एक कैलेंडर ईयर में विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को 82 रन बनाकर आउट हुए। कोहली हालांकि एक और टेस्ट शतक से तो चूक गए लेकिन उन्होंने उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया। 

अपनी 82 रन की पारी के दौरान विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2002 में 1137 रन बनाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था। कोहली और द्रविड़ के अलावा इस लिस्ट में दो अन्य बल्लेबाज हैं मोहिंदर अमरनाथ (1983 में 1065 रन) और सुनील गावस्कर (1971 में 918 रन)।

इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे कोहली

दुनिया में एक कैलेंडर ईयर में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 2008 में 1212 रन बनाए थे, इसके बाद विव रिचर्ड्स का नंबर है जिन्होंने 1976 में 1154 रन बनाए थे। विराट कोहली इस लिस्ट में अब 1138 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। कोहली के पास मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

कोहली के पास रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

अगर कोहली दूसरी पारी में 99 रन और बना लेते हैं तो वह एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम है जिन्होंने 2005 में 2833 रन बनाए थे। कोहली मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी को मिलकर इस साल सभी फॉर्मेट्स में 2735 रन बना चुके हैं।

वहीं मेलबर्न में अपनी 82 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट रनों की संख्या 1573 तक पहुंचा दी, जो उनके किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन हैं। कोहली ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 1570 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1004 टेस्ट रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत अपने पहले दिन के नाबाद स्कोर 47 रन से की। कोहली ने अपने स्कोर में 35 रन और जोड़ने के बाद मिशेल स्टार्क की गेंद पर एक अपर कट लगाने की कोशिश में एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट हो गए। 

विराट कोहली ने 204 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने आउट होने से पहले पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 170 रन की शानदार साझेदारी की। पुजारा ने 106 रन की पारी खेलते हुए अपना 17वां शतक जड़ा।

एक कैलेंडर ईयर में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन 

1212 ग्रीम स्मिथ (2008)
1154 विव रिचर्ड्स (1976)
1138 विराट कोहली (2018) (भारत के लिए सर्वाधिक)
1137 राहुल द्रविड़ (2002)
1065 मोहिंदर अमरनाथ (1983)
1061 ऐलेस्टेयर कुक (2010)

Open in app