कुमार संगकारा की कोहली के बारे में दबंग भविष्यवाणी, कहा, 'विराट बन सकते हैं सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे महान बल्लेबाज'

Kumar Sangakkara, Virat Kohli: पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली डॉन ब्रैडमैन के बाद महानतम बल्लेबाज बन सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2020 10:23 AM2020-06-14T10:23:47+5:302020-06-14T10:32:55+5:30

Virat Kohli can be the best after Sir Don Bradman: Kumar Sangakkara | कुमार संगकारा की कोहली के बारे में दबंग भविष्यवाणी, कहा, 'विराट बन सकते हैं सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे महान बल्लेबाज'

कुमार संगकारा ने कहा कि विराट कोहली बन सकते हैं डॉन ब्रैडमैन के बाद महानतम बल्लेबाज (BCCI)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली के पास शायद डॉन ब्रैडमैन के बाद महानतम बनने का अवसर है: संगकाराविराट कोहली क्रिकेटरों के बीच एक दुर्लभ नस्ल हैं: कुमार संगकारा

कई महान क्रिकेटर विराट कोहली की बैटिंग प्रतिभा की सराहना कर चुके हैं लेकिन कुमार संगकारा के एक हालिया कमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि कोहली में डॉन ब्रैडमैन के बाद महानतम बनने की क्षमता है।

केवल एक फॉर्मेट खेलने के बावजूद ब्रैडमैन को क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से माना जाता है-जिनका 99.94 का असाधारण टेस्ट औसत था। एक ऐसा रिकॉर्ड जिसका टूटना लगभग नामुमकिन है। वहीं कोहली आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जिनका औसत तीनों फॉर्मेट में 50 से ऊपर है।

31 वर्षीय कोहली 43 शतकों की मदद से लगभग 12 हजार वनडे रन बना चुके हैं और ये खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (18426 रन) के सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं।

ब्रैडमैन के बाद कोहली के पास महानतम बनने का अवसर: संगकारा

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संगकारा ने आरके शो में कहा, 'विराट अभूतपूर्व रूप से फिट हैं, मैं जानता हूं, मुझे पता है, और मैंने मैदान के अंदर और बाहर शारीरिक, मानसिक और कौशल में सर्वश्रेष्ठ होने की उनकी बेहतरीन प्रतिबद्धता और समर्पण के बारे में देखा और सुना है। उनके पास शायद डॉन ब्रैडमैन के बाद महानतम बनने का अवसर है।'

संगकारा ने कहा कि उन्हें कोहली का जुनून पसंद है (Twitter)
संगकारा ने कहा कि उन्हें कोहली का जुनून पसंद है (Twitter)

संगकारा ने कहा, 'वह क्रिकेटरों के बीच एक दुर्लभ नस्ल हैं। प्रेरणा के लिहाज से, सभी फॉर्मेट में, मेरी जिंदगी में देखे गए सर्वश्रेष्ठ में से एक। मुझे विराट में सबसे ज्यादा उनका जुनून पसंद है, उनका व्यक्तित्व और मैदान पर अपनी भावनाएं प्रदर्शित करने से न डरना-फिर चाहे वह टीम की कप्तानी कर रह हों, या फिर भारत को जिताने के लिए जंग लड़ रहे हों। वह एक पुराने जमाने के क्रिकेटर हैं। वह बहुत सारे ऊंचे-फैंसी शॉट्स नहीं खेलते, लेकिन बेहद प्रभावी हैं।'

कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी कोहली के बारे में कुछ ऐसा ही कहा था। विलियम्सन ने कहा था कि कोहली अपने करियर के बेस्ट फेज में प्रवेश कर चुके हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में पूर्ण प्रभुत्व कायम करने की ओर हैं।

Open in app