कोहली का एक और कमाल, टेस्ट में बतौर कप्तान 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

एक कप्तान के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड शानदार है और वे अब तक 16 शतक और 9 अर्धशतक जमा चुके हैं।

By विनीत कुमार | Published: September 2, 2018 09:10 PM2018-09-02T21:10:22+5:302018-09-02T22:15:43+5:30

virat kohli becomes first indian to score 4000 runs in test cricket as captain | कोहली का एक और कमाल, टेस्ट में बतौर कप्तान 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

साउथम्पटन, 2 सितंबर: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को एक और शानदार उपलब्धि हासिल कर ली। वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय सहित एशियाई बल्लेबाज बन गये हैं। साथ ही ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गये हैं।

कोहली ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ अपने बतौर कप्तान 39वें टेस्ट की 65वीं पारी में किया। एक कप्तान के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड शानदार है और वे अब तक 16 शतक और 9 अर्धशतक जमा चुके हैं। इसमें 243 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। यह पारी कोहली ने पिछले साल नई दिल्ली में खेली थी।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में दूसरी पारी में कोहली 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 130 गेंदों का सामना किया और चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ मुश्किल भरे क्षण में 101 रनों की साझेदारी की। आखिरकार कोहली को मोइन अली ने आउट किया। बहरहाल, इससे पहले कोहली ने जारी टेस्ट सीरीज में व्यक्तिगत 500 रनों का आंकड़ा भी पार किया।

इससे पहले इसी टेस्ट में शुक्रवार को कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रनों का आंकड़ा भी पार किया था। साथ ही कोहली ने इसी के साथ ही सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया था।

टेस्ट मैचों में सबसे तेज 6000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 68 पारियों में बनाया था। इसके बाद दूसरे नंबर वेस्टइंडीज के गैरी सोबार्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में 6000 रन बनाने के लिए 111 पारियां खेली है। कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज हैं।

Open in app