World Cup: विजय शंकर को विराट कोहली ने किया सपोर्ट, धोनी के रोल पर भी खुलकर की बात

खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रहे विजय शंकर का बचाव करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विश्व कप में यह हरफनमौला जल्द ही भारत के लिए बड़ी पारी खेलने वाला है।

By भाषा | Published: June 29, 2019 08:12 PM2019-06-29T20:12:37+5:302019-06-29T20:12:37+5:30

Virat Kohli backs Vijay Shankar to perform big ahead of England clash | World Cup: विजय शंकर को विराट कोहली ने किया सपोर्ट, धोनी के रोल पर भी खुलकर की बात

World Cup: विजय शंकर को विराट कोहली ने किया सपोर्ट, धोनी के रोल पर भी खुलकर की बात

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रहे विजय शंकर का बचाव किया।कोहली ने कहा, विजय शंकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी।पूर्व कप्तान एमएस धोनी की धीमी बल्लेबाजी का भी कोहली ने बचाव किया।

बर्मिंघम, 29 जून। खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रहे विजय शंकर का बचाव करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विश्व कप में यह हरफनमौला जल्द ही भारत के लिए बड़ी पारी खेलने वाला है। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले शंकर का समर्थन कर कोहली ने संकेत दिये कि ऋषभ पंत को टूर्नामेंट में मौका मिलने का इंतजार करना होगा।

शंकर के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘‘उनके बारे में सवाल उठना अजीब है, क्योंकि उसने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। अफगानिस्तान के खिलाफ मुश्किल पिच पर वह आत्मविश्वास से भरा दिखा। पिछले मुकाबले में भी वह अच्छी बल्लेबाली कर रहे थे, लेकिन केमार रोच की शानदार गेंद पर आउट हो गए।’’

शंकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 29 रन बनाए और कप्तान के साथ 50 रन ज्यादा की साझेदारी की। कोहली ने कहा, ‘‘आप ऐसे बैठ कर किसी पर निशाना नहीं साध सकते। मुझे निजी तौर पर लगता है कि वह अच्छा कर रहा है। उसके बारे में ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं। क्रिकेट में आपको 30 से 60 रन तक पहुंचने के लिए कई बार भाग्य की जरूरत होती है।’’

बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज कोहली ने कहा, ‘‘वह बड़ी पारी खेलने के काफी करीब है और हमें भरोसा है कि वह जल्द ही हमारे लिए ऐसी पारी खेलेगा।’’

पूर्व कप्तान एमएस धोनी की धीमी बल्लेबाजी का भी कोहली ने बचाव करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे है। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हमें उन पर पूरा भरोसा है और उन्होंने कई बार टीम के लिए शानदार योगदान दिया है, खास कर इस कैलेंडर वर्ष में उनका प्रदर्शन और भी दमदार रहा है। मुझे नहीं लगता कि किसी का एक या दो मैच के प्रदर्शन पर आकलन किया जा सकता है।’’

Open in app