टी10 मैच में ओपनर्स के बीच अटूट साझेदारी, 60 गेंदों में 20 बाउंड्री, कूट डाले 132 रन

विंसी प्रीमियर लीग के 9वें मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी फैंस ने कल्पना भी नहीं की थी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 25, 2020 09:09 AM2020-05-25T09:09:37+5:302020-05-25T09:09:37+5:30

Vincy Premier League 2020: Salt Pond Breakers openers Sunil Ambris and Kadir Nedd 132 runs partnership | टी10 मैच में ओपनर्स के बीच अटूट साझेदारी, 60 गेंदों में 20 बाउंड्री, कूट डाले 132 रन

टी10 मैच में ओपनर्स के बीच अटूट साझेदारी, 60 गेंदों में 20 बाउंड्री, कूट डाले 132 रन

googleNewsNext
Highlights24 मई को विंसी प्रीमियर लीग में खेले गए 3 मुकाबले।साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की ओरक से सलामी बल्लेबाजों ने की 132 रन की अटूट साझेदारी।

विंसी प्रीमियर लीग 2020 में 24 मई को तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की ओर से सलामी बल्लेबाजों द्वारा अटूट साझेदारी देखने को मिली, जिसने सभी फैंस को खूब मनोरंजन किया। आइए, जानते हैं सभी तीन मुकाबलों के नतीजे...

Dark View Explorers vs Botanic Garden Rangers: लीग का 7वां मैच डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स और बॉटैनिक गार्डन रेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमें रेंजर्स ने 16 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में शैलो (38) और रोमेल करेंसी (31) की बदौलत रेंजर्स ने 104/4 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में एक्सप्लोरर्स की तरफ से डेरोन ग्रीव्स ने 29 गेंदों में 44 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम 88/5 से आगे नहीं बढ़ सकी।

Fort Charlotte Strikers vs Grenadlines Divers: 8वें मैच में ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 22 रन से शिकस्त दी। इस मैच में डाइवर्स की तरफ से आसिफ हूपर ने 35 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 3 विकेट खोकर 114 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज गिड्रोन पोप ने 30 बॉल में 8 छक्कों की मदद से 59 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। स्ट्राइकर्स 92/6 से आगे नहीं जा सकी।

La Soufriere Hikers vs Salt Pond Breakers: टूर्नामेंट का 9वां मैच ला सौएफेयर हाइकर्स और साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के बीच खेला गया, जिसमें ब्रेकर्स ने 25 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रेकर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज सुनील एंब्रीस और कादिर नेड से अटूट साझेदारी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 132 रन बनाए। एंब्रीस ने 4 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 75, जबकि नेड ने 22 बॉल में 3 छक्कों और 5 चौकों के दम पर नाबाद 50 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हाइकर्स की तरफ से डिलन डगलस ने 47 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम 107/5 से आगे नहीं जा सकी।

Open in app