Vijay Hazare Trophy Final: बर्थडे के दिन इस गेंदबाज ने किया कमाल, 3 गेंदों में तीन विकेट झटककर रचा इतिहास

कर्नाटक ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टी को 252 रनों पर ढेर कर दिया।

By सुमित राय | Published: October 25, 2019 02:36 PM2019-10-25T14:36:28+5:302019-10-25T14:36:28+5:30

Vijay Hazare Trophy Final: Abhimanyu Mithun becomes first Karnataka bowler to take hat-trick | Vijay Hazare Trophy Final: बर्थडे के दिन इस गेंदबाज ने किया कमाल, 3 गेंदों में तीन विकेट झटककर रचा इतिहास

अभिमन्यु मिथुन कर्नाटक की ओर से हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

googleNewsNext
Highlightsअभिमन्यु मिथुन ने अपने जन्मदिन के मौके पर 9.5 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट हासिल किया।25 अक्टूबर 1989 को जन्मे अभिमन्यु ने भारतीय टीम के लिए चार टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले हैं।

अभिमन्यु मिथुन (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कर्नाटक ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टी को 252 रनों पर ढेर कर दिया। अभिमन्यु ने इस मैच में हैटट्रिक लेकर कमाल किया और यह कारनामा करने वाले कर्नाटक के पहले गेंदबाज बने।

अभिमन्यु मिथुन ने अपने जन्मदिन के मौके पर 9.5 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरुख खान, चौथी गेंद पर एम मोहम्मद और पांचवीं गेंद पर मुरुगन अश्विन का विकेट लेकर हैटट्रिक पूरा किया। इसे पहले मिथुन ने मुरली विजय और विजय शंकर को आउट किया था।

25 अक्टूबर 1989 को जन्मे अभिमन्यु ने भारतीय टीम के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं और 9 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 5 वनडे मैचों में उन्होंने तीन विकेट झटके हैं। मिथुन ने आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2011 में खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट मैच में वह जुलाई 2011 में दिखे थे।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी तमिलनाडु का शीर्ष क्रम पूरा तरह विफर रहा और टीम ने 24 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। मुरली विजय शून्य पर आउट हुए, जबकि रविचंद्रन अश्विन आठ रन बना सके। इसके बाद अभिनव मुकुंद ने बाबा अपराजित के साथ मिलकर 124 रनों की साझेदारी की।

अभिनव मुकुंद ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। मुकुंद ने 110 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे। अपराजित ने 84 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 66 रन बनाए। इसके बाद विजय शंकर ने 38 रन, कप्तान दिनेश कार्तिक 11, शाहरुख खान 27, वॉशिंगटन सुंदर दो, एम. मोहम्मद 10 मुरुगुन अश्विन 10 रन बना सके।

Open in app