दिनेश कार्तिक ने 62 गेंदों में ठोके 97 रन, टीम ने दर्ज की 74 रन से जीत

दिनेश कार्तिक के दम तमिलनाडु ने बंगाल को शिकस्त दी। ये तमिलनाडु की विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी में लगातार चौथी जीत है।

By भाषा | Published: October 1, 2019 07:26 PM2019-10-01T19:26:32+5:302019-10-01T19:26:32+5:30

Vijay Hazare Trophy: Dinesh Karthik, Shahrukh Khan star in Tamil Nadu win over Bengal | दिनेश कार्तिक ने 62 गेंदों में ठोके 97 रन, टीम ने दर्ज की 74 रन से जीत

दिनेश कार्तिक ने 62 गेंदों में ठोके 97 रन, टीम ने दर्ज की 74 रन से जीत

googleNewsNext

कप्तान दिनेश कार्तिक की 62 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से खेली गयी 97 रन की शानदार पारी से तमिलनाडु ने मंगलवार को बंगाल को 74 रन से हराया जो विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी में उसकी लगातार चौथी जीत है।

तमिलनाडु पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 37 ओवर में पांच विकेट पर 123 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन बाद में कार्तिक और शाहरूख खान (नाबाद 69) के बीच शतकीय साझेदारी से वह सात विकेट पर 286 रन बनाने में सफल रहा।

इसके जवाब में बंगाल 45.3 ओवर में 212 रन पर आउट हो गया। उसकी तरफ से केवल शाहबाज अहमद (107) ही संघर्ष कर पाये। बंगाल का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 21 रन था। एक अन्य मैच में गुजरात ने राजस्थान पर सात विकेट से आसान जीत दर्ज की।

राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.1 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गयी। गुजरात के लिये रस कलारिया और ए नागवसवला ने तीन . तीन विकेट लिये। गुजरात ने 25.3 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बनाकर जीत दर्ज की। सेना ने एक अन्य मैच में रेलवे को पांच विकेट से हराया। रेलवे ने अरिंदम घोष (79) के अर्धशतक के मदद से छह विकेट पर 251 रन बनाये। सेना ने नकुल वर्मा के 108 रन और रजत पालिवाल के 56 रन की बदौलत 48.5 ओवर में पांच विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की।

गुरिंदर ने दिलाई चंडीगढ़ को आसान जीत: बायें हाथ के स्पिनर गुरिंदर सिंह ने तीन विकेट लिये, जिससे चंडीगढ़ ने मंगलवार को प्लेट ग्रुप में बारिश से प्रभावित मैच में सिक्किम को चार विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच 21 ओवर का कर दिया गया। गुरिंदर ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये और सिक्किम को चार विकेट पर 111 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभायी।

सिक्किम की तरफ से यशपाल सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 39 रन बनाये। इसके जवाब में चंडीगढ़ ने छह विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज की। चंडीगढ़ को आखिरी ओवर में छह रन चाहिए थे। गुरिंदर ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलायी। प्लेट ग्रुप में ही नगालैंड और मेघालय तथा उत्तराखंड और मणिपुर के मैच बारिश के कारण रद्द कर दिय गये और प्रत्येक टीम के खाते में दो-दो अंक जोड़ दिये गये।

Open in app