अभिषेक शर्मा ने ठोका लिस्ट-ए में दूसरा सबसे तेज शतक, दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

पंजाब की टीम को बेशक इस मैच में मध्यप्रदेश के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अभिषेक शर्मा की उपलब्धि काफी खास रही...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 1, 2021 10:12 AM2021-03-01T10:12:47+5:302021-03-01T10:18:00+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Madhya Pradesh vs Punjab: abhishek sharma hit second fastest century in list a cricket | अभिषेक शर्मा ने ठोका लिस्ट-ए में दूसरा सबसे तेज शतक, दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 49 गेंदों का सामना किया और 104 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा का तूफान।अभिषेक शर्मा बने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय।महज 42 गेंदों में पूरी कर ली सेंचुरी।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Madhya Pradesh vs Punjab, Round 5, Elite Group B: विजय हजारे ट्रॉफी में 28 फरवरी को मध्य प्रदेश ने पंजाब को 105 रन से मात दी। भले ही पंजाब ने मुकाबला गंवा दिया, लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के दम एक खास लिस्ट में जगह बना ली।

अभिषेक ने मैच में महज 42 गेंदों में शतक पूरा किया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज सेंचुरी रही। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली समेत सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इस फेहरिस्त में यूसुफ पठान टॉप पर हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ साल 2010 में 40 गेंदों में शतक पूरा किया था।

लिस्ट-ए क्रिकेट मे सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय-  

40 गेंद - यूसुफ पठान बनाम महाराष्ट्र, अहमदाबाद, 2010  
42 गेंद- अभिषेक शर्मा बनाम मध्यप्रदेश, इंदौर, 2021  
50 गेंद - सूर्यकुमार यादव बनाम पुडुचेरी, जयपुर, 2021  
52 गेंद - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013

मध्य प्रदेश की शानदार शुरुआत

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने 3 विकेट खोकर 402 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक भंडारी (21) ने वेंकटेश अय्यर के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इसके बाद अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

वेंकटेश अय्यर ने बनाए 198 रन, मध्य प्रदेश ने बनाए 402 रन

यहां से अय्यर ने एक और मजबूत पार्टनरशिप करते हुए तीसरे विकेट के लिए आदित्य श्रीवात्सव के साथ 148 रन जुटाए। अय्यर महज 2 रन से दोहरा शतक चूक गए। वह 198 के स्कोर पर रन आउट हुए। इसके बाद आदित्य ने कप्तान पर्थ साहनी (नाबाद 28) के साथ अटूट 50 रन की साझेदारी कर टीम को 402 के स्कोर तक पहुंचाया। आदित्य 56 गेंदों में 12 बाउंड्री की मदद से 88 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से सिद्धार्थ कौल और बरिंदर सरन ने 1-1 विकेट झटके।

अभिषेक शर्मा का शतक बेकार, पंजाब को मिली मात

इसके जवाब में पंजाब 42.3 ओवर में 297 रन पर सिमट गया। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 49 गेंदों में 9 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। उनेक अलावा सनवीर सिंह ने 36, जबकि सिद्धार्थ कौल ने 33 रन की पारी खेली। मध्य प्रदेश की ओर से मिहिर हिरवानी ने 4, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 2 विकेट झटके।

Open in app