इस खिलाड़ी को मिली भारत ए महिला टीम की कमान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी 3 वनडे और 3 टी20 मैच

भारतीय टीम इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। ब्रिस्बेन में तीन वनडे के बाद गोल्ड कोस्ट में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।

By सुमित राय | Published: November 22, 2019 12:28 PM2019-11-22T12:28:32+5:302019-11-22T12:28:32+5:30

Veda Krishnamurthy to lead India A women's team in Australia for T20 and ODI Series | इस खिलाड़ी को मिली भारत ए महिला टीम की कमान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी 3 वनडे और 3 टी20 मैच

वेदा कृष्णमूर्ति भारत ‘ए’ महिला टीम की अगुआई करेंगी।

googleNewsNext
Highlightsवेदा कृष्णमूर्ति अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 15 सदस्यीय भारत ‘ए’ महिला टीम की अगुआई करेंगी।ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल दौरे पर भारत ‘ए’ महिला टीम की उप कप्तान होंगी।

मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 15 सदस्यीय भारत ‘ए’ महिला टीम की अगुआई करेंगी। ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल दौरे पर उप कप्तान होंगी। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने गुरुवार को बैठक के बाद टीम का चयन किया।

युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी टीम में जगह दी गई है, जिसमें सुषमा वर्मा और नुजहत परवीन के रूप में दो विकेटकीपर शामिल हैं। भारतीय टीम इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। ब्रिस्बेन में तीन वनडे के बाद गोल्ड कोस्ट में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।

हरफनमौला ताहलिया मैकग्रा भारत ए के खिलाफ 12 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू हो रही सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम की कप्तान होंगी। यह दौरा भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीम पिछले साल भारत का दौरा कर चुकी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला ए टीम की मेजबानी करेगा।

भारत ‘ए’ महिला टीम इस प्रकार है: वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), अनुजा पाटिल (उप कप्तान), प्रिया पूनिया, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, देविका वैद्य, डी हेमलता, तनुश्री सरकार, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), मानसी जोशी, अरूधंती रेड्डी, रेणुका सिंह, मनाली दक्षिनी, टीपी कंवर।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे ए टीम : मेटलान ब्राउन, हीथर ग्राहम, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), ब्रिगेट पैटरसन, जार्जिया रेडमायने, सैमी जो जानसन, मोली स्ट्रानो, अनाबेल सदरलैंड, रचेल ट्रेनामैन, बेलिंडा वाकारेवा, अमांडा जेड वेलिंगटन, ताहलिया विलसन।

ऑस्ट्रेलिया की व टी20 ए टीम : मेटलान ब्राउन, एरिन बर्न्स, जोसी डूली, हीथर ग्राहम, फोबे लिचफील्ड , ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), ब्रिगेट पैटरसन, सैमी जो जानसन, मोली स्ट्रानो, अनाबेल सदरलैंड, बेलिंडा वाकारेवा, अमांडा जेड वेलिंगटन, एलिस विलानी।

Open in app