3 साल का बैन झेल रहे उमर अकमल, प्रतिबंध के खिलाफ अपील पर इस दिन होगी सुनवाई

अकमल के पास एक साथ चलने वाले तीन साल के दो प्रतिबंधों के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय था...

By भाषा | Published: June 5, 2020 07:55 PM2020-06-05T19:55:12+5:302020-06-05T19:55:12+5:30

Umar Akmal's appeal against ban to be heard on June 11: PCB | 3 साल का बैन झेल रहे उमर अकमल, प्रतिबंध के खिलाफ अपील पर इस दिन होगी सुनवाई

3 साल का बैन झेल रहे उमर अकमल, प्रतिबंध के खिलाफ अपील पर इस दिन होगी सुनवाई

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि बल्लेबाज उमर अकमल की तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ की गयी अपील पर सुनवाई 11 जून को उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) फकीर मोहम्मद खोखर बतौर स्वतंत्र अधिनिर्णायक करेंगे।

बोर्ड के अनुशासनात्मक पैनल ने 27 अप्रैल को अकमल पर तीन साल के लिये प्रतिबंध लगाया था क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिये की गयी पेशकश की रिपोर्ट नहीं की थी। क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया, ‘‘उमर अकमल और पीसीबी को सुनवाई के नोटिस जारी कर दिये गये हैं।’’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने बताया है कि बल्लेबाज उमर अकमल ने अनुशासनात्मक समिति के समक्ष संदिग्ध सट्टेबाजों के साथ दो मुलाकात की जानकारी देने से इनकार कर दिया था। अनुशासनात्मक समिति ने इसके बाद अकमल को तीन साल के प्रतिबंध की सजा सुनाई।

सूत्रों के अनुसार अकमल ने लाहौर की डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी में दो अज्ञात लोगों के साथ मुलाकात की थी। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘उमर ने दावा किया कि ये दोनों व्यक्ति उनसे डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी में उनके दोस्त की पार्टी में मिले थे, लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों को यह तक बताने से इनकार कर दिया कि इन मुलाकातों के दौरान क्या चर्चा हुई।’’

सूत्र ने बताया, ‘‘यहां तक कि जब भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने कराची में 19 और 20 फरवरी के बीच की रात की रिपोर्ट उसे दी तो अकमल ने स्वीकार किया कि इस मुलाकात की जानकारी नहीं देकर उसने गलती की लेकिन कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।’’

पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत अकमल को दो आरोपों का दोषी पाया गया और 27 अप्रैल को उन्हें 19 फरवरी 2023 तक क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया।

Open in app