U-19 World Cup 2022: 1998 के बाद पहली बार फाइनल में इंग्लैंड, बारिश ने तोड़ दिया अफगानिस्तान का सपना, विश्व कप से बाहर

U-19 World Cup 2022: दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच है। जो विजेता होगा वह इंग्लैंड से 5 फरवरी को भिड़ेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2022 02:45 PM2022-02-02T14:45:55+5:302022-02-02T14:47:40+5:30

U-19 World Cup 2022 England U19 won by 15 runs 24 years final first time since 1998 rain broke Afghanistan's dream out  | U-19 World Cup 2022: 1998 के बाद पहली बार फाइनल में इंग्लैंड, बारिश ने तोड़ दिया अफगानिस्तान का सपना, विश्व कप से बाहर

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

googleNewsNext
Highlightsअफगानिस्तान टीम अब कूलिज में तीसरे स्थान का मुकाबला खेलेगी। बारिश के कारण दो सुपर लीग सेमीफाइनल का पहला मैच देर से शुरू हुआ।कप्तान टॉम प्रेस्ट भी जल्दी आउट हो गए जिससे स्कोर 56 रन पर दो विकेट हो गया।

U-19 World Cup 2022: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 15 रन से हराकर 24 साल के इंतजार को खत्म करते हुए आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

 

स्पिनर रेहान अहमद ने 46वें ओवर में तीन विकेट लिये जब अफगानिस्तान को आखिरी दस गेंद में 18 रन बनाने थे। दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रही इंग्लैंड टीम ने जबर्दस्त वापसी की है। दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम अब कूलिज में तीसरे स्थान का मुकाबला खेलेगी। बारिश के कारण दो सुपर लीग सेमीफाइनल का पहला मैच देर से शुरू हुआ।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत की और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 88 रन बनाने वाले जैकब बेथेल को नावीद जदरान ने सस्ते में पगबाधा आउट कर दिया । कप्तान टॉम प्रेस्ट भी जल्दी आउट हो गए जिससे स्कोर 56 रन पर दो विकेट हो गया।

जॉर्ज थॉमस ने 50 रन बनाये लेकिन नूर अहमद की शानदार गेंद पर आउट हो गए । विलियम लक्सटन को इजहारूलहक नावीद ने क्लीन बोल्ड किया तब सौ रन पर पांच विकेट गिर चुके थे । इसके बाद फिर बारिश हो गई और मैच 47 ओवर का करना पड़ा।

इंग्लैंड के लिये आखिर में जॉर्ज बेल और एलेक्स होर्टोन ने 95 रन की साझेदारी करके टीम को 231 रन तक पहुंचाया । अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस प्रणाली से संशोधित लक्ष्य मिला जिससे उन्हें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन वे नाकाम रहे।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश बॉयडेन ने पारी की तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया। अल्लाह नूर ने आते ही छक्का लगाकर दबाव कम किया और अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके जड़े। मोहम्मद इशाक के रन आउट होने के बाद हालांकि अफगानिस्तान की पारी कमजोर पड़ गई।

नूर 60 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल हादी ने नाबाद 37 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया लेकिन अहमद ने आखिर में शानदार गेंदबाजी करके इंग्लैंड को 1998 के बाद पहली बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचाया। इंग्लैंड ने 1998 में खिताब जीता था। 

Open in app