त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो को पूरे सीपीएल 2020 की मेजबानी के लिए मिली सरकार से मंजूरी, जानिए कब खेली जाएगी टी20 लीग

CPL 2020: त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो को सीपीएस 2020 के पूरे सीजन की मेजबानी की स्थानीय सरकार से अनुमति मिल गई है, ये टी20 लीग अगस्त-सितंबर में खेली जाएगी

By भाषा | Published: July 11, 2020 04:03 PM2020-07-11T16:03:00+5:302020-07-11T16:03:00+5:30

Trinidad and Tobago get government nod to host entire CPL 2020 | त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो को पूरे सीपीएल 2020 की मेजबानी के लिए मिली सरकार से मंजूरी, जानिए कब खेली जाएगी टी20 लीग

सीपीएल 2020 के पूरे सत्र का आयोजन त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में किया जाएगा (Twitter/CPL)

googleNewsNext
Highlightsसीपीएल 2020 का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितंबर तक होना हैसीपीएल 2020 का पूरा सत्र त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में होगा आयोजित

पोर्ट ऑफ स्पेन: कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के पूरे सत्र को त्रिनिदाद एवं टोबैगो में 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जाएगा। इसके लिए आयोजकों को स्थानीय सरकार से मंजूरी मिल गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हालांकि पहले ही शुरू हो चुका है लेकिन कोविड-19 महामारी के बीच सीपीएल पहली टी20 लीग होगी।

टूर्नामेंट के दौरान स्थानीय आबादी में कोरोना वायरस के फैलने के जोखिम को कम करने और विदेशों से त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा करने वालों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सभी टीमों और अधिकारियों को एक होटल में रखा जाएगा। देश में पहुंचने पर सभी को पहले दो हफ्तों के लिए सख्त पृथकवास में रहना होगा।

विदेश से आने वालों का कोविड-19 परीक्षण करेगा सीपीएल

सीपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘‘विदेश से आने वाले सभी लोगों का प्रस्थान से पहले और फिर त्रिनिदाद आने पर कोविड-19 का परीक्षण किया जाएगा।’’ टीमों और अधिकारियों को ‘घरों’ में रखा जाएगा जहां सामाजिक दूर का पालन करना जरूरी होगा।

बयान के मुताबिक, ‘‘अगर किसी भी खिलाड़ी या अधिकारी में कोविड-19 के लक्षण दिखे तो उस समूह के सभी लोगों को 14 दिनों तक पृथकवास पर रहना होगा।’’

सीपीएल में राशिद खान, क्रिस लिन, कार्लोस ब्रैथवेट, ड्वेन ब्रावो, एलेक्स हेल्स और कीरोन पोलार्ड जैसे विदेशी और कैरेबियाई खिलाड़ी भाग लेंगे। कैरिबियाई क्षेत्र कोविड-19 महामारी से सबसे कम प्रभावित क्षेत्र रहा है। त्रिनिदाद और टोबैगो में अब तक इसके 133 मामले सामने आए हैं। 

Open in app