IPL 2020: केन विलियमसन का विकेट लेने के बाद खुशी से झूम उठे ट्रेंट बोल्ट, बताया क्यों खास रहा इस खिलाड़ी को आउट करना

ट्रेंट बोल्ट ने पहले जॉनी बेयरस्टॉ और फिर केन विलियमसन को आउट कर मुंबई की जीत की सुनिश्चित कर दी।

By भाषा | Published: October 5, 2020 07:32 AM2020-10-05T07:32:22+5:302020-10-05T07:32:22+5:30

Trent Boult said Dont do it too much at the nets after getting Kane Williamson out in Sharjah | IPL 2020: केन विलियमसन का विकेट लेने के बाद खुशी से झूम उठे ट्रेंट बोल्ट, बताया क्यों खास रहा इस खिलाड़ी को आउट करना

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsबोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में 34 रन से हराया।बोल्ट की धीमी गेंद को समझने में न्यूजीलैंड के कप्तान नाकाम रहे और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा बैठे।

केन विलियमसन न्यूजीलैंड की टीम के नेट सत्र के दौरान आम तौर पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर भारी पड़ते हैं लेकिन रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में मुंबई इंडियंस का यह गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहा। बोल्ट की धीमी गेंद को समझने में न्यूजीलैंड के कप्तान नाकाम रहे और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा बैठे। 

मैन ऑफ द मैच बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में 34 रन से हराया। बोल्ट ने शारजाह के छोटे मैदान में चार ओवर में महज 28 रन देकर विलियमसन और जॉनी बेयरस्टॉ के अहम विकेट लिये। बोल्ट ने मैच के बाद कहा, ‘‘ आमतौर पर नेट्स (न्यूजीलैंड टीम अभ्यास के दौरान) पर मैं केन का विकेट नहीं ले पाता हूं, ऐसे में उन्हें आउट करना अच्छा रहा।’’ 

मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 208 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को सात विकेट पर 174 रन पर रोक दिया। बोल्ट ने कहा, ‘‘ हमने इस पिच पर क्रिकेट होते हुए देखा था। यह मैदान भी छोटा है। खिलाड़ियों का यह प्रयास शानदार रहा। मैं नयी गेंद से स्विंग पर ध्यान दे रहा था।’’ बायें हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ यहां काफी गर्मी है और मेरे लिये परिस्थितियां काफी अलग है।’’ 

Open in app