IPL Auction 2019: जानें कौन सी टीम खरीद सकती हैं कितने खिलाड़ी, किसके पास है कितना बजट

IPL Auction 2019: क्या आपको पता है कि कौन सी टीम कितने खिलाड़ियों को खरीद सकती है।

By सुमित राय | Published: December 18, 2018 12:17 PM2018-12-18T12:17:29+5:302018-12-18T12:17:29+5:30

Total 70 players to be sold in IPL Auction, know which team will bought how many players | IPL Auction 2019: जानें कौन सी टीम खरीद सकती हैं कितने खिलाड़ी, किसके पास है कितना बजट

नीलामी में कुल 70 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए नीलामी मंगलवार यानि 18 दिसंबर को जयपुर में लगेगी। इस बार नीलामी में कुल 351 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। नीलामी में शामिल 8 टीमें कुल 70 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं, जिनमें से 20 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए है। क्या आपको पता है कि कौन सी टीम कितने खिलाड़ियों को खरीद सकती है।

सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदेगी पंजाब की टीम

नीलामी में 70 खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम खरीदेगी। नीलामी के लिए पंजाब की टीम के पास 36.20 करोड़ रुपये का बजट है और वो कुल 15 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। वहीं सबसे कम बजट गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के पास है और वो 8.40 करोड़ रुपये में सिर्फ दो खिलाड़ियों को खरीद सकती है।

कौन सी टीम खरीदेगी कितने खिलाड़ी

टीमकुल कितने खिलाड़ीभारतीय खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ीकुल बजट
चेन्नई सुपर किंग्स2208.4 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद5329.7 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस76111.15 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स96320.95 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स)107325.5 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर108218.15 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स127515.2 करोड़ रुपये
किंग्स इलेवन पंजाब1511436.2 करोड़ रुपये

कब और कहां होगी आईपीएल की नीलामी

2019 आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार यानि 18 दिसंबर 2018 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से जयपुर में होगी। नीलामी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर होगा। आईपीएल 2019 नीलामी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और hotstar.com पर देख पाएंगे। इसके अलावा नीलामी का लाइव अपडेट lokmatnews.in पर पढ़ पाएंगे।

Open in app