Year Ender 2018: कोहली के धमाल से लेकर फखर जमान के दोहरे शतक तक, ये हैं 2018 की बेस्ट वनडे पारियां

बात चाहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की करें या फिर शिखर धवन या रॉस टेलर की, वनडे फॉर्मेट में खूब धमाल मचा।

By विनीत कुमार | Published: December 29, 2018 04:18 PM2018-12-29T16:18:30+5:302018-12-29T16:50:25+5:30

top 5 best odi innings of 2018 virat kohli Fakhar Zaman Jason Roy | Year Ender 2018: कोहली के धमाल से लेकर फखर जमान के दोहरे शतक तक, ये हैं 2018 की बेस्ट वनडे पारियां

साल 2018 की 5 बेस्ट पारियां

googleNewsNext

वनडे क्रिकेट के लिए साल 2018 कई मायनों में शानदार गुजरा। फैंस को वर्ल्ड क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली। फिर चाहे बात टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की करें या फिर शिखर धवन या रॉस टेलर की, वनडे फॉर्मेट में खूब धमाल मचा। आईए नजर डालते हैं साल 2018 की टॉप-5 बेस्ट वनडे पारियों पर....

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (7 फरवरी, 2018)

टीम इंडिया के कप्तान और शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने साल 2018 में 14 मैचों में 133.5 की औसत से 1202 रन बनाये। कोहली ने इसमें दक्षिण अफ्रीका में ही 558 रन बनाये। कोहली की वैसे इस साल की सबसे बेहतरीन पारी की बात करें तो केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे का जिक्र जरूरी है। कोहली ने इस मैच में नाबाद 160 रन बनाये और टीम 6 विकेट खोकर 303 रन बनाने में कामयाब रही। पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में 183 रन के बाद कोहली की ये सबसे बड़ी पारी है। कोहली ने केपटाउन में 159 गेंदों की पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाये। भारत यह मैच 124 रन से जीतने में सफल रहा।

पाकिस्तान के खिलाफ शिखऱ धवन (23 सितंबर, 2018)

एशिया कप में इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ी। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इसके बाद सुपर-4 में एक बार फिर दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने आईं। इस मैच में शिखर धवन ने 100 गेंदों पर 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारत 9 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा। धवन ने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाये। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाये। जवाब में धवन ने रोहित शर्मा (111) के साथ पहले विकेट के लिए ही 210 रनों की साझेदारी की और भारत को आसान जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली नाबाद 181 रनों की पारी (7 मार्च, 2018)

न्यूजीलैंड के इस दौरे में इंग्लैंड ने चौथे वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 335 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो (138) और जो रूट (102) ने शानदार पारी खेली और टीम ने 9 विकेट गंवाकर 335 रन बनाये। न्यूजीलैंड के सामने बड़ा लक्ष्य था। बहरहाल, इग्लैंड की पारी के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 2 रन पर दो विकेट गिर गये। इसके बाद रॉस टेलर बैटिंग करने उतरे और पूरा मैच बदल दिया। टेलर ने 147 गेंदों की पारी में 17 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 181 रन बनाये और न्यूजीलैंड ये मैच पांच विकेट से जीतने में सफल रहा। न्यूजीलैंड ने केवल 49.3 ओवर में 339 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमान की 210 रनों की पारी

फखर जमान वनडे में पाकिस्तान की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। फखर ने ये पारी बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली। फखर ने अपनी 156 गेंदों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 5 छक्के लगाये। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने। फखर की इस शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए एक विकेट खोकर 399 रन बनाये। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 155 रनों पर सिमट गई। इस मैच में इमाम-उल-हक ने भी 113 रनों की पारी खेली।

जेसन रॉय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 180 रनों की पारी

मेलबर्न में खेले गये इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद एरॉन फिंच की 107 रनों की पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर 304 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। फिंच ने 119 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाये। इंग्लैंड के लिए लक्ष्य जरूर मुश्किल था लेकिन जेसन रॉय (180) की दमदार पारी ने सारा काम आसान कर दिया। जेसन ने 151 गेंदों की पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाये। साथ ही उन्होंने जो रूट (91) के साथ तीसरे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी भी की और इंग्लैंड ये मैच 5 विकेट से जीतने में सफल रहा।

Open in app