लगातार 9 टेस्ट सीरीज में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने थामा भारत का विजयी रथ

भारत को सेंचुरियन में जीत के लिए दूसरी पारी में 287 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम केवल 151 रन बनाकर सिमट गई।

By विनीत कुमार | Published: January 17, 2018 05:01 PM2018-01-17T17:01:42+5:302018-01-17T17:05:51+5:30

team india 9 series winning streak at halt after defeat against south africa centurion | लगातार 9 टेस्ट सीरीज में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने थामा भारत का विजयी रथ

विराट कोहली

googleNewsNext

सेंचुरियन में टीम इंडिया की 135 रनों की हार के साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी 0-2 से गंवा दिया है। इस हार के साथ ही भारत के लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी थम गया है। भारत को सेंचुरियन में जीत के लिए दूसरी पारी में 287 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम केवल 151 रन बनाकर सिमट गई।

इसके साथ ही भारत की यह दक्षिण अफ्रीका में लगातार सतावीं टेस्ट सीरीज हार है। भारत वैसे भी दक्षिण अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। 

इन 9 टेस्ट सीरीज में मिली थी जीत फिर हारे...

भारत की दक्षिण अफ्रका के खिलाफ इस हार के साथ ही 9 टेस्ट सीरीज का सिलसिला भी थम गया है। इन 9 टेस्ट मैचों सीरीज में भारत को मिली थी जीत

1. श्रीलंका में 2015 में टेस्ट सीरीज- भारत ने इसे 2-1 से जीता
2. भारत में दक्षिण अफ्रीका- 2015 में खेली गई चार मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से जीती
3. भारत का 2016 में वेस्टइंडीज दौरा- भारत ने चार मैचों की सीरीज को 2-0 से जीता
4. न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2016/17)- भारत की 3-0 से जीत
5. इंग्लैंड का भारत दौरा (2016/17)- भारत की पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से जीत
6. बांग्लादेश का भारत दौरा (2016/17)- भारत की एक मैच की सीरीज में जीत
7. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (2016/17)- भारत की चार मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत
8. भारत का श्रीलंका दौरा (2017)- भारत की 3-0 से जीत
9. श्रीलंका का भारत दौरा (2017/18)- भारत की तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत  

Open in app