T20 World Cup: पांचों मैच जीतकर 10 अंक लेकर शीर्ष पर पाकिस्तान, हर जीत में अलग-अलग हीरो, भारत को पहली बार हराया, जानिए सफर

T20 World Cup: पाकिस्तान ने भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराया। स्कॉटलैंड सभी मैच हारकर सबसे नीचे रहा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 8, 2021 03:12 PM2021-11-08T15:12:10+5:302021-11-08T15:21:26+5:30

T20 World Cup Pakistan babar azam top 10 points winning all five matches beat India first time know journey | T20 World Cup: पांचों मैच जीतकर 10 अंक लेकर शीर्ष पर पाकिस्तान, हर जीत में अलग-अलग हीरो, भारत को पहली बार हराया, जानिए सफर

पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ पिछले 29 वर्षों से चला आ रहा विजय अभियान भी रोक दिया। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान सुपर 12 चरण के पांचों मैच जीतकर 10 अंक लेकर शीर्ष पर रहा।सेमीफाइनल में 11 नवंबर को उसका सामना दुबई में आस्ट्रेलिया से होगा।दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा।

T20 World Cup: पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप में इतिहास कायम किया। पाक टीम ने पांचों देश को हराया। सबसे पहले भारत, फिर न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया और अंत में स्कॉटलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा। जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ पिछले 29 वर्षों से चला आ रहा विजय अभियान भी रोक दिया। कप्तान बाबर आजम ने रिकॉर्ड बनाया। भारत को 10 विकेट से हराया। भारत ने विश्व कप (वनडे और टी20) में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी20 में पांच) में जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान सुपर 12 चरण के पांचों मैच जीतकर 10 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जिससे सेमीफाइनल में 11 नवंबर को उसका सामना दुबई में आस्ट्रेलिया से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। पाकिस्तान ने जहां अपने सारे मैच जीते तो वहीं स्कॉटलैंड ने अपने सभी मैच गंवाकर टूर्नामेंट का अंत किया।

आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup)- पाकिस्तान सफरनामा

1ः भारत- 10 विकेट से हराया।

2ः न्यूजीलैंड- 5 विकेट से हराया।

3ः अफगानिस्तान-5 विकेट से हराया।

4ः नामीबिया- 45 रन से हराया।

5ः स्कॉटलैंड-72 रन से हराया।

पहला मैचः शाहीन शाह अफरीदी ने किया कमाल

भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से करारी मात दी। शाहीन शाह अफरीदी (31 रन देकर 3 विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भारत के बल्लेबाज नहीं चले और बाद में रही सही कसर कप्तान बाबर आजम (52 गेंद पर नाबाद 68, छह चौके, दो छक्के) और मोहम्मद रिजवान (55 गेंदों पर नाबाद 78, छह चौके तीन छक्के) की पहले विकेट के लिये अटूट शतकीय साझेदारी ने पूरी कर दी।

भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाये थे लेकिन पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज करके अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की। अफरीदी ने रोहित शर्मा को पहले ओवर में पगबाधा आउट करने के बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर राहुल की गिल्लियां बिखेरी। विराट कोहली को आउट किया।

दूसरा मैचः हारिस राउफ ने न्यूजीलैंड को झकझोरा

तेज गेंदबाज हारिस राउफ के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की।

राउफ (22 रन देकर चार) की तूफानी गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। स्पिनरों इमाद वसीम (24 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद हफीज (16 रन पर एक विकेट) तथा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) ने भी राउफ का अच्छा साथ निभाया।

तीसरा मैचः आसिफ अली ने अफगानिस्तान को दिया करारा झटका

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (51) के अर्धशतक और आसिफ अली के सात गेंद में चार छक्के जड़ित नाबाद 25 रन से अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान के छह विकेट पर 147 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम एक समय मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन ‘प्लेयर आफ द मैच’ आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को एक ओवर रहते जीत दिलायी।

चौथा मैचः मोहम्मद रिजवान ने बनाए नाबाद 79 रन

मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के अर्धशतकों और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। पाकिस्तान के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की टीम पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी। 

पाकिस्तान ने रिजवान (नाबाद 79) और बाबर (70) के बीच पहले विकेट की 113 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया था। रिजवान ने मोहम्मद हफीज (नाबाद 32) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 67 रन की अटूट साझेदारी की। रिजवान ने 50 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और आठ चौके जड़े जबकि बाबर ने 49 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे।

पांचवां मैचः शोएब मलिक ने 18 गेंद में बनाए नाबाद 54 रन

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (66) और अनुभवी शोएब मलिक (18 गेंद में नाबाद 54 रन) के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से अंतिम मैच में स्कॉटलैंड पर 72 रन से बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने आजम की 47 गेंद की सयंमित अर्धशतकीय पारी के बाद अंत में ‘मैन ऑफ द मैच’ मलिक की छह छक्के और एक चौके जड़ित ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से चार विकेट पर 189 रन विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम ने मलिक के तू्फान से अंतिम पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 77 रन जोड़े।

मलिक की आक्रामकता का अंदाजा अंतिम ओवर में बने 26 रन से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने क्रिस ग्रीव्स (43 रन देकर दो विकेट) पर तीन छक्के और एक चौका जड़ा। इस तरह वह टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में केएल राहुल (स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंद में 50 रन) के साथ शामिल हो गये।

आजम का यह इस टूर्नामेंट में यह चौथा पचासा भी था। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जमाये। वह आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (2007) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (2014) के बाद टी20 विश्व कप में चार अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये। मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान दिया।

Open in app