सुरेश रैना दिल्ली की बारिश में निकले बेटी को घुमाने, कहा, 'उसे पसंद है बरसात'

Suresh Raina, Gracia: स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना अपनी बेटी ग्रासिया को दिल्ली की बारिश का लुत्फ उठाने के लिए बेटी के साथ ड्राइव पर गए और उसका वीडियो शेयर किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 22, 2020 03:08 PM2020-07-22T15:08:50+5:302020-07-22T15:08:50+5:30

Suresh Raina Takes Daughter Gracia Out For A Drive To Enjoy Delhi Rains, Shares Video | सुरेश रैना दिल्ली की बारिश में निकले बेटी को घुमाने, कहा, 'उसे पसंद है बरसात'

सुरेश रैना दिल्ली की बारिश में बेटी को ड्राइव पर लेकर गए (Twitter/Suresh Raina)

googleNewsNext
Highlightsसुरेश रैना अपनी बेटी ग्रासिया को दिल्ली की बारिश का लुत्फ उठाने ड्राइव पर ले गएरैना आईपीएल 2020 में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक अपना और अपनी बेटी का दिल्ली की बारिश में ड्राइव पर जाने का एक वीडियो शेयर किया है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हुई थी। 

इस वीडियो में सुरेश रैना को कार को ड्राइव करते हुए और उनकी बेटी ग्रासिया रैना को बैकग्राउंड में बज रहे म्यूजिक के साथ बारिश का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। 

रैना ने शेयर किया बेटी के साथ बारिश में ड्राइव का वीडियो

सुरेश रैना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी लिटिल गर्ल को ड्राइव के लिए ले जा रहा हूं! उसे बारिश बहुत पसंद है। #DelhiRains'

सुरेश रैना अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। पिछले हफ्ते, रैना ने साथी खिलाड़ियों मोहम्मद शमी और सुरेश रैना के साथ प्रैक्टिस करने का वीडियो शेयर किया था।

रैना आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते आएंगे नजर

बाएं हाथ का ये बल्लेबाज मार्च में आईपीएल 2020 के लिए अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्रेनिंग कैंप में था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से इस टी20 लीग को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अब आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप को अगले साल के लिए स्थगित करने के बाद आईपीएल के सितंबर-नवंबर के बीच आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। 

रैना धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का अहम हिस्सा हैं। आईपीएल में रैना ने 193 मैचों में 33.34 के औसत और 137य14 के स्ट्राइक रेट से 5268 रन बनाए हैं। रैना के नाम आईपीएल में एक शतक और 38 अर्धशतक भी दर्ज हैं। साथ ही रैना ने आईपीएल में 25 विकेट भी झटके हैं।

Open in app